अगरकर नेशनल सिलेक्टर्ज पद की दौड़ में शामिल

By: Jan 25th, 2020 12:06 am

नई दिल्ली – पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजित अगरकर शुक्रवार को राष्ट्रीय चयनकर्ता बनने की दौड़ में शामिल हो गए और वह चयन समिति के अध्यक्ष भी बन सकते हैं। मुंबई की सीनियर चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष अगरकर राष्ट्रीय चयन समिति का अध्यक्ष बनने की दौड़ में शामिल हैं, क्योंकि नए संविधान में क्षेत्रीय प्रणाली का प्रावधान नहीं है। बीसीसीआई ने आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 24 जनवरी तय की थी और ऐसे में अगरकर सबसे बड़ा नाम उबरकर सामने आया है, जिन्होंने 26 टेस्ट, 191 वनडे और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कुल मिलाकर 349 विकेट लिए हैं। वनडे में उनके नाम पर 288 विकेट दर्ज हैं। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, अजित का दौड़ में शामिल होना रोचक है। उन्होंने काफी सोच समझकर आवेदन किया होगा। अगर किसी को लगता है कि शिवा का चयनसमिति का अध्यक्ष तय है तो उन्हें इस पर फिर से विचार करना होगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि किन्हें चयनकर्ता चुना जाता है। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App