अघोषित बिजली के कटों से चंबा परेशान

By: Jan 20th, 2020 12:20 am

बार-बार लग रहे कट से बोर्ड की कार्यप्रणाली पर उठाने लगे सवाल

चंबा – डिजिटल इंडिया के दौर में लग रहे लंबे अघोषित कट से आमजन काफी परेशान हो रहा है। घरों से लेकर दफ्तरों तक तक के  हर कार्य बिजली पर निर्भर होने से लोगों को अचानक जा रही बिजली से कई तरह की दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। ठंड के दिनों में कई ग्रामीण क्षेत्रा में अरसे बाद बिजली बहाल हो पाई है, बिजली बहाली के बाद भी इन क्षेत्रोंं में लंबे अघोषित कट लग रहे हैं। कई दफा तो दिन भर बिजली न आ पाने से लोग परेशान हैं। हालांकि  बर्फबारी बारिश के करण टूटे खंभों एवं बिजली तारोंं को दुरूस्त करने को लेकर बोर्ड दिन में दुर्गम क्षेत्रों में बिजली कट लगा रहा है, लेकिन एडवांस बिना किसी सूचना के लग रहे कट को लेकर लोग रोष प्रकट कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि पहले ही कई दिनों बाद घरों में बिजली पहुंच रही है ऊपर से कट परेशान कर रहे हैं। जबकि हर माह बिजली बिलों में विभिन्न तरह के चार्ज लगा कर बिना सुचारू बिजली दिए सरकार एवं बोर्ड लोगों की जेब पर डाका डाल रहा है। लोगों का कहना है कि डिजिटल इंडिया के दौर में हर कार्य पैपरलैस हो गए हैं। यानी मौजूद दौर का इनसान पूरी तरह से बिजली पर निर्भर हो गया है। इस दौरान बिना किसी अग्रिम सूचना के लगाए जा रहे लंबे कट से विभिन्न तरह के कार्य डिस्टर्व हो रहे हैं। उन्होंने बोर्ड से सुचारू रूप से बिजली बहाली की मांग उठाई है। उधर बोर्ड प्रशासन का कहना कि खराब मौसम एवं जोरदार हवा के चलने अचानक  बिजली बंद हो रही है, लेकिन बोर्ड कर्मी खराब मौसम में भी फॉर्ल्ट को दुरूस्त कर सुविधाएं सुचारू रखने की काशीश कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App