अच्छे दिन के सपने दिखा कर ठगी जनता

By: Jan 29th, 2020 12:21 am

युवा कांग्रेस चंबा के प्रभारी बिट्ठल भारद्वाज ने केंद्र व प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

चंबा –युवा कांग्रेस चंबा के प्रभारी बिट्ठल भारद्वाज ने बढ़ती बेरोजगारी के लिए केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने आरोप लगाया कि रोजगार के नाम पर केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार ने केवल बेरोजगार युवाओं के साथ छल ही किया है। उन्होंने कहा कि रोजगार न होने से बेरोजगारों की तादाद दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। मगर केंद्र व प्रदेश सरकार को इससे कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार पांच में हर दो युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। वह मंगलवार को मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गत पांच वर्षों में बेरोजगारों का आंकड़ा करीब पांच करोड़ तक पहुंच चुका हैं। वर्ष 2017 और 2018 में करीब 24,000 बेरोजगार युवा आत्महत्या करने को मजबूर हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में सरकार बनने के बाद अच्छे दिन लाने का झूठा वादा किया था। अच्छे दिन तो आए नहीं, लेकिन विपरीत इसके लोग मूलभूत सुविधाओं को तरसने लगे हैं।उन्होंने कहा कि सरकार जीडीपी पर ध्यान देने की बजाय सीएए व धारा-370 आदि के नाम से लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए एनआरयू अभियान चलाया गया है। एनआरयू अभियान के लिए उन्होंने एक टोल फ्री मोबाइल नंबर 81519-94411 भी जारी किया। उन्होंने कहा कि इस नंबर पर शिक्षित बेरोजगार युवाओं, कुशल और अकुशल कामगारों से मिस काल करने को कहा जाएगा। मिस कॉल में आने वाले सभी बेरोजगार लोगों की सूची सरकार को सौंपी जाएगी। राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर लाने का यह अभियान 23 जनवरी से आरंभ कर दिया गया है। उन्होंने बेरोजगारी की मार झेल रहे लोगों से इस नंबर पर मिस्ड कॉल करने का आह्वान भी किया। इस मौके पर युवा कांग्रेस चंबा के अध्यक्ष कपिल भूषण, विनय जरयाल, अमन मिर्जा, अरुण शर्मा, पंकज, शाकिर अली शाह, रविकांत भारद्वाज, अंकुर चौणा और विशाल आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App