अढ़ाई करोड़ से बनेगा चैंथ खड्ड पर पुल

By: Jan 18th, 2020 12:20 am

चंबोह के लोगों को मिलेगी सुविधा, ग्रामीणों ने विधायक कमलेश कुमारी को धन्यवाद के साथ जल्द काम करवाने की उठाई मांग

भोरंज –अवाहदेवी-बस्सी सड़क पर चंबोह में चैंथ खड्ड पर पुल निर्माण के लिए विधायक कमलेश कुमारी ने अढ़ाई करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत करवाई है। इससे सभी ग्रामवासी खुशी से गदगद हैं। इस तरह लंबे समय से चली आ रही लोगों की मांग भी पूरी हो गई है। अब पुल का निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। पुल के निर्माण से अब यह सड़क हर मौसम में वाहनों, यात्रियों व क्षेत्रवासियों के आने-जाने के लिए खुली रहेगी। पुल के न होने के कारण यह सड़क बरसात में अकसर बंद हो जाती थी और वाहनों एवं लोगों को आने-जाने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। शीघ्र पुल का निर्माण होने से अब पंचायत चंबोह, कोट लांगसा, बजड़ौह, बधानी और धीरड़ हर मौसम में इस सड़क के माध्यम से आपस में जुड़ी रहेंगी, जिसका प्रत्यक्ष लाभ क्षेत्र के लोगों को मिलेगा। पुल निर्माण के लिए 2,50,00,000 रुपए स्वीकृत होने पर चंबोह पंचायत के प्रधान एवं अन्य गांववासियों के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक कमलेश कुमारी से मिलकर उनका धन्यवाद किया। प्रतिनिधिमंडल में प्रधान प्रिमला कुमारी, उपप्रधान केहर सिंह, सीमा देवी, तृप्ता देवी, महेंद्र सिंह, दीनानाथ केंद्र अध्यक्ष, अजीत सिंह, रमेश चंद्र, धर्म सिंह, विचित्र सिंह, विपिन कुमार, सुभाष, रवि कुमार इत्यादि शामिल रहे। उन्होंने विधायक का धन्यवाद किया और उनसे शीघ्र ही पुल निर्माण का कार्य शुरू करने की मांग की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App