अढ़ाई फुट बर्फ को पार कर बच्चों को पिलाई पोलियो ड्राप्स

By: Jan 20th, 2020 12:25 am

पल्स पोलियो अभियान के दौरान भरमौर के दुर्गम गांवों में पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग ने पिलाई दो बूूंद जिंदगी की

भरमौर – जनजातीय क्षेत्र भरमौर में ताजा हिमपात के बाद पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच स्वास्थ्य विभाग ने पल्स पोलियो अभियान के तहत शून्य से पांच वर्ष आयु तक के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई। बड़ी बात यह है कि दो से अढ़ाई फुट तक की बर्फ को रौंदते हुए विभाग दुर्गम गांवों तक पहुंचा और यहां बच्चों को दवाई पिलाई गई। लिहाजा सोमवार से स्वास्थ्य विभाग की टीमें दवाई पीने से महरूम रहे बच्चों को घर द्धार जाकर ड्राप्स पिलाएगा। खबर की पुष्टि खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर डा. अंकित शर्मा ने की है।जानकारी के अनुसार भरमौर स्वास्थ्य खंड के तहत शून्य से पांच वर्ष आयु तक के 2762 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाने का लक्ष्य तय किया गया था। इसके क्षेत्र के दुर्गम गांवों में पहले से ही विभाग की ओर से वैक्सीन पहुंचा दी थी। इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने भरमौर खंड के तहत कुल 61 बूथ स्थापित किए थे और एक मोबाइल टीम का भी गठन किया गया था। लिहाजा स्वास्थ्य विभाग समेत आंगनबाडी और आशा वर्करों ने अभियान के तहत बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई। विभाग ने क्षेत्र की विकट परिस्थितियों को देखते हुए मांधा और होली को विशेष जोन में रखा था। लिहाजा बर्फ की बडी चुनौती से पार पाते हुए विभाग ने अभियान को अंजाम तक पहुंचाने में कोई कसर बाकी नहीं छोडी है।  उधर, खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर डा. अंकित शर्मा का कहना है कि दुर्गम क्षेत्र होने के चलते शाम तक अभी सभी बूथों से रिपोर्ट नहीं पहुंची है। उन्होंने कहा कि पोलियो ड्राप्स पीने से महरूम रहे नौनिहालों को दवाई पिलाने के लिए सोमवार से स्वास्थ्य विभाग डोर-टू-डोर अभियान चलाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App