अदानी समूह भंडार गृह का निरीक्षण

By: Jan 20th, 2020 12:02 am

खाद्य विभाग के सचिव रविकांत ने क्षमता की जानकारी हासिल कर कर्मियों को दिए दिशा-निर्देश

कैथल –भारत सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव रविकांत ने सोलूमाजरा स्थित अदानी समूह के भंडार गृह(साईलोज) का निरीक्षण किया तथा वहां इन साईलोज की क्षमता के संदर्भ में जानकारी हासिल करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अदानी गु्रुप के साईलोज को भंडार गृह के रूप में आपरेट करने, प्रबंधन, क्षमता में इजाफा करने तथा भंडारण व्यवस्था को लेकर गहनता से निरीक्षण किया। रविकांत ने वहां मौजूद मीडिया कर्मियों द्वारा उनके इस दौरे के संदर्भ में पूछे गए जवाब में बताया कि भंडारण के दृष्टिगत इन साईलोज की क्षमता को बढ़ाने, प्रबंधन में निखार लाने और किसानों की सुविधा को लेकर इंतजामों को देखने के लिए वह स्वयं पहुंचे हैं। इस क्षेत्र के किसानों को इन साईलोज की महत्वपूर्ण सुविधा मिली हुई है जो भारतीय खाद्य निगम के माध्यम से किसान  फसल को सरल प्रक्रिया से यहां बिक्री करते हैं, जिसके बाद विभाग इन भंडार गृहों में फसल को उसके निर्धारित तापमान में लंबी अवधि तक रख सकता है। उन्होंने भारतीय खाद्य निगम को यहां इन साईलोज के लिए अपना खाद्यान्न बेचने के संदर्भ में बताया कि आमतौर पर किसान फसल को मंडियों में लेकर जाते हैं, जहां मौसम का डर तो रहता ही है, वहीं कई दिनों तक फसल बेचने का इंतजार भी करना पड़ता है, लेकिन यहां समुचित व्यवस्था के चलते किसान को फसल बेचने के लिए इतनी लंबी प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ता।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App