अधवानी गोशाला का खुलेगा ताला

By: Jan 18th, 2020 12:23 am

किशन शर्मा की याचिका पर सुनवाई, हाई कोर्ट ने प्रशासन को दिए आदेश

ज्वालामुखी –विधानसभा ज्वालामुखी में वर्षों से बंद पडी नवनिर्मित अधवानी गोशाला के ताला खोलने के मामले पर हाईकोर्ट के आदेशों के बाद गोशाला का ताला खुलने का रास्ता खुल गया है।  उच्च न्यायालय ने इस मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए आदेश जारी कर दिए हैं कि जिस उद्देश्य के लिए सरकार ने लाखों रुपए खर्च कर अधवानी में गौशाला का निर्माण किया है। उस गौशाला को उस उद्देश्य के लिए उपयोग में लाया जाए यह सुनिश्चित करें। बताते चलें कि अधवानी गोशाला को खुलवाने के लिए हिमगिरी हिंदू महासभा की अगवाई में शुरू हुई मुहिम में गोरक्षा समिति ज्वालामुखी, गोरक्षा समिति अधवानी, विश्व हिंंदू परिषद, बजरंंग दल, शहीद भगत सिंह यूथ क्लब देहरा लगातार प्रशासन के समक्ष इस गोशाला को खुलवाने का ज्ञापन सौंपकर व रैलियां निकालकर अपनी मांग रखते रहे, परंतु प्रशासन ने दिलचस्पी नहीं दिखाई । इससे आहत ज्वालामुखी से किशन शर्मा ने उच्च न्यायालय में पुख्ता दस्तावेजों के साथ जनहित याचिका दायर की, जिसकी सुनवाई के बाद उच्च न्यायालय में उनके पक्ष को सही ठहराते हुए गोशाला खोलने को आदेश जारी करते हुए अन्य विषयों पर सरकार को जवाब देने का कहा गया है। इसमें जिलाधीश कांगड़ा डायरेक्टर पशुपालन,  एसडीएम ज्वालामुखी को नोटिस जारी किया गया है। किशन शर्मा ने ज्वालामुखी में  बताया कि अधवानी गौशाला खोलने को लेकर उच्च न्यायालय के आदेशों पर न्यायालय का समस्त ज्वालामुखी विधानसभा की जनता की ओर से आभार व्यक्त करतें हैं । इस मौके पर हिमगिरी हिंदू महासभा अध्यक्ष संजय शर्मा, सचिव किशन शर्मा, गोरक्षा समिति अधवानी इकाई अध्यक्ष सुनील राणा, शहीद भगत सिंह यूथ क्लब देहरा अध्यक्ष पारस चौहान,  बीडीसी नितिन कुमार, अतुल चौधरी, विहिप विभाग संगठन मंत्री बलबीर राणा, अभिषेक पाधा व अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App