अधिकारियों पर बरसे औस्टीज परिवार

By: Jan 19th, 2020 12:02 am

शाहपुरकंडी –रणजीत सागर डैम औस्टीज यूनियन के प्रधान डा. रमेश सिंह रोष स्वरूप कहा कि रणजीत सागर बांध प्रशासन ने जो सर्वे किया था वह डोर टू डोर नहीं किया। इसके कारण बहुत से प्रभावित परिवार अपने हको से वंचित रह गए, वह औस्टी परिवार उसकी सारी शर्तें पूरी करते थे। उसके बावजूद भी परसोनल मंडल के कर्मचारियों व उच्च अधिकारीयों ने मिलकर गलत स्पीकिंग ऑर्डर जारी कर दिए थे,जिस वजह से प्रभावित बांध औस्टी यूनियन की और से रिव्यू के लिए चीफ इंजी. के कार्यालय में लिखित रूप में पत्र दिया था। काफी समय बीत जाने के बाद भी उस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। बैठक मे परसौनल मंडल के एसीयन को चीफ इंजीनियर ने आदेश जारी किए थे कि वह बांध औस्टीयों की फाइलों की जांच कर उनके कार्यालय में भेजी जाए, परंतु तीन महीने बीत जाने के बाद भी उस पर कोई एक्शन नहीं हुआ, जबकि 43 केस जो की विचारधीन है।21 जनवरी से पहले पहले योग्य डैम औस्टीयों को नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए गए तो वह अपने परिवारों सहित 22 जनवरी को चीफ इंजीनियर कार्यालय का बाहर अपने परिवार सहित आत्मदाह करेगें।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App