अब ओवैसी ने अमित शाह को दी चुनौती, सीएए पर किसी दाढ़ी वाले से कर लें बहस

By: Jan 22nd, 2020 7:03 pm

हैदराबाद – ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गृहमंत्री अमित शाह को बुधवार को चुनौती दी कि वह विपक्ष के नेताओं की बजाय सीएए पर उनके साथ बहस करें। अमित शाह की अखिलेश यादव और मायावती को चुनौती पर ओवैसी ने कहा कि इन लोगों के साथ क्यों बहस करनी है, दाढ़ी वाले से करो ना। हम सीएए, एनपीआर और एनआरसी पर बहस और बात करेंगे। नगर निकाय चुनाव से पहले करीमनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए मंगलवार रात हैदराबाद से सांसद ने कहा कि गृहमंत्री ने विपक्षी नेताओं को सीएए पर बहस के लिए आमंत्रित किया है जबकि उन्होंने शाह को उनसे इस कानून पर बहस करने को कहा था। लखनऊ में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के समर्थन में आयोजित एक रैली में शाह ने कहा था कि सीएए को वापस नहीं लिया जाएगा, जो प्रदर्शन कर रहें हैं, वे करते रहें। उन्होंने विपक्षी दलों के नेताओं को संशोधित कानून पर सार्वजनिक बहस की चुनौती भी दी थी।

‘दाढ़ी वाले से करें बहस, हम एनआरसी, एनपीआर और सीएए सब पर बात करेंगे’
शाह ने विपक्ष पर सीएए के खिलाफ लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और मायावती को सार्वजनिक तौर पर इस पर बहस करने की चुनौती दी थी। शाह की चुनौती पर प्रतिक्रिया देते हुए औवेसी ने कहा, ‘मैं यहां हूं, मेरे साथ बहस करें। इन लोगों के साथ क्यों बहस करनी है, दाढ़ी वाले से करो ना। हम सीएए, एनपीआर और एनआरसी पर बहस और बात करेंगे।’


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App