अब जहां नेटवर्क नहीं वहां भी मिलेगा सिग्नल

By: Jan 18th, 2020 12:07 am

भारत का सबसे ताकतवर संचार उपग्रह लांच

पेरिस –  इसरो का सबसे ताकतवर संचार उपग्रह जीसेट-30 शुक्रवार को सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित हो गया है। इसे शुक्रवार सुबह दो बजकर 35 मिनट पर फ्रेंच गुआना के कौरू स्थित स्पेस सेंटर यूरोपियन रॉकेट एरियन-5, वीटी 252 से लांच किया गया। लांचिंग के करीब 38 मिनट 25 सेकंड बाद सेटेलाइट अपनी कक्षा में स्थापित हो गया। 3357 किलोग्राम वजनी यह सेटेलाइट देश की संचार प्रौद्योगिकी में बदलाव लाएगा। इसरो के मुताबिक 3357 किलो वजनी यह सेटेलाइट 15 साल तक काम करेगा। इसरो के यूआर राव सेटेलाइट सेंटर के निदेशक पी कुन्हीकृष्णन ने इस मौके पर कहा कि 2020 की शुरुआत एक शानदार लांच के साथ हुई है। इसरो ने 2020 का मिशन कैलेंडर जीसैट-30 के सफल प्रक्षेपण के साथ किया है। इसके लांच होने के बाद देश की संचार व्यवस्था और मजबूत हो जाएगी। इससे इंटरनेट की स्पीड बढ़ेगी। साथ ही देश में जहां नेटवर्क नहीं है, वहां मोबाइल नेटवर्क का विस्तार होगा। इसके अलावा डीटीएच सेवाओं में भी सुधार होगा। यह एक दूरसंचार उपग्रह है, जो इनसेट सेटेलाइट की जगह काम करेगा। इसमें दो सोलर पैनल और बैटरी लगी है, जिससे इसे ऊर्जा मिलेगी। दरअसल पुराने संचार उपग्रह इनसेट सेटेलाइट की उम्र पूरी हो रही है। देश में इंटरनेट की नई तकनीक आ रही है। 5जी पर काम चल रहा है। ऐसे में ज्यादा ताकतवर सेटेलाइट की जरूरत थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App