अब 29 को जाएगी फौजी की बारात

सुनील के घर पहुंचते ही फिर से निकलवाया मुहूर्त, पहले 16 को थी शादी

धर्मपुर  –बर्फबारी के कारण समय पर शादी के लिए न पहुंच पाने वाले धर्मपुर के जवान सुनील के सिर पर अब 29 जनवरी को सेहरा सजेगा। 18 जनवरी को शादी से चूके सुनील कुमार की शादी अब परिजनों ने फिर तय कर दी है। इसी महीने 29 जनवरी का शुभ मुहूर्त अब सुनील की मां माता सुखां देवी और दुल्हन के परिजनों ने पंडित से निकलवाया है। 29 जनवरी को सुनील अपनी बारात लेकर लडभड़ोल जाएगा। शादी की तिथि फाइनल होते ही सुनील कुमार के परिजन तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं शादी-समारोह को लेकर घर-गांव में खुशी का माहौल है। अब शादी में सेना के अधिकारियों और सुनील के साथियों के भी आने की उम्मीद है। फिर से शादी की तिथि तय होते ही वधु पक्ष में भी रौनक लौट आई है और परिवार फिर से शादी की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लग गया है। बता दें कि सुनील कुमार सेना की चिनार कोर का जवान है और उसकी तैनाती सेना ने पाकिस्तान सीमा पर बांदीपुरा में की हुई है। सुनील की पहले शादी 15 जनवरी से शुरू होनी थी और 16 जनवरी को उसकी बारात निकलनी थी, लेकिन जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी के कारण सुनील फंस गया था और समय रहते घर नहीं पहुंच सका था, जिससे परिजनों को शादी टालनी पड़ी थी। हालांकि सुनील की छुट्टी पहली जनवरी से आरंभ हो गई थी, लेकिन बांदीपुरा में हुई भारी बर्फबारी के कारण सुनील केवल अपने ट्रांजिट कैंप तक ही पहुंच पाया था और आगे नहीं बढ़ सका। मौसम खुलने व रास्ते बहाल होने के बाद सुनील 20 जनवरी को घर पहुंचा था।  सुनील कुमार के भाई विक्की ने बताया कि उसके भाई की बारात 29 जनवरी को जोगिंद्रनगर लडभड़ोल क्षेत्र के गांव दलेड जाएगी। शादी में सेना के साथी जवानों के भी शिरकत करने की संभावना है। जबकि स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह भी विशेष रूप से शिरकत करेंगे।