अमृतसर में पकड़ी 5225 लीटर अल्कोहल की खेप 

By: Jan 21st, 2020 12:02 am

अमृतसर  – पंजाब सरकार द्वारा नशे को रोकने के लिए बड़े-बड़े कदम उठाए जा रहे हैं तथा दावे किए जा रहे हैं लेकिन नशा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पंजाब में नशे की ओवरडोज से नौजवान बच्चों की मौत हो रही है। पुलिस द्वारा भी इसे रोकने के भरसक प्रयास किए जा रहे है। इसी कड़ी में सोमवार को एंटी नारकोटिक्स सेल की तरफ से अमृतसर के संत नगर में 5225 लीटर अल्कोहल बरामद की गई। एसीपी नारकोटिक रिचा अग्निहोत्री ने बताया कि अमृतसर के जीटी रोड स्थित संत नगर में अल्कोहल के 115 कैन बरामद किए गए। प्रति कैन की कैपेसिटी 35 लीटर है तथा छह ड्रम जिस में प्रति ड्रम की कैपेसिटी 200 लीटर है। पुलिस द्वारा इसे एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस ने कान सिंह तथा मानसिंह गांव मेहरबान पुरा जंडियाला गुरु अमृतसर के निवासी को चिन्हित कर लिया गया है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पिछले समय में कई ऐसे केस देखने में मिले हैं जहां पर घरों से ही अवैध रूप से अल्कोहल बेची जाती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App