अरविंद केजरीवाल पर कुमार विश्वास का तंज, कहा- अन्ना, योगेंद्र यादव और मेरे साथ षड्यंत्रकारी हत्यारों जैसा व्यवहार

By: Jan 21st, 2020 6:51 pm

नई दिल्ली  – नामांकन के लिए करीब 6 घंटे से इंतजार कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनसे पहले नामांकन करा रहे उम्मीदवारों को अपने परिवार का हिस्सा बताया तो उनके पूर्व साथी और कवि कुमार विश्वास ने तंज कसते हुए उन्हें षड्यंत्रकारी, हत्यारा तक बताया है। कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, ‘फैमिली? जिस अन्ना को पिता कहा,जिस योगेंद्र यादव को बड़ा भाई कहा, जिस दोस्त को छोटा भाई कहा, उन सब के साथ जैसा षड्यंत्रकारी हत्यारों जैसा व्यवहार किया था, इन बेचारों के साथ भी वैसा ही व्यवहार करोगे क्या? कम से कम, ‘परिवार-संस्कार-सरोकार’ जैसे शब्दों को तो बख्श दो अब।’ गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल पिछले 6 घंटे से भी ज्यादा समय से नामांकन प्रक्रिया की कतार में हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसे बीजेपी की साजिश बताया है तो केजरीवाल ने कहा कि उन्हें अपनी बारी का इंतजार करने में कोई दिक्कत नहीं है और सभी उनके परिवार के सदस्य हैं। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘कोई बात नहीं। उनमें से कई पहली बार नामांकन दाखिल कर रहे हैं। उनसे गलती हो सकती है। हमने भी पहली बार में गलतियां की थीं। हमें उनका साथ देना चाहिए। हम उनके साथ इंतजार का लुत्फ ले रहा हूं। वे सभी मेरे परिवार के हिस्से हैं।’


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App