अलर्ट…आज तीखे तेवर दिखाएगा मौसम

By: Jan 13th, 2020 12:25 am

विभाग का पूर्वानुमान 17 जनवरी तक बारिश-बर्फबारी की आशंका, आसमान पर बादल छाए रहने से शीतलहर का प्रकोप

चंबा – प्रदेश के अलावा पहाड़ी जिला चंबा में भी आगामी तीन दिनों तक  अरेंज जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने तो सोमवार को लोहड़ी के दिन मौसम तल्ख तेवर दिखाएगा। इस दौरान ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी  के साथ ही मैदानी क्षेत्रों में जमकर बारिश हो सकती है। उधर, मौसम विभाग की भविष्यवाणी स्टीक रही तो आगामी 17 जनवरी तक  तक मौसम खराब रहेगा। इस दौरान बारिश एवं बर्फबारी की आशंका है, जिससे लोगों की दिक्कतें ओर बढ़ सकती है। रविवार को पहाड़ी जिला चंबा सहित आस-पड़ोस के क्षेत्रोंं में दिनभर आसमान में बादल छाए रहने से दिन के समय भी लोगों को घर की चार दिवारी के अंदर ही रहने को मजबूर होना पड़ा। पिछले कई दिनों से पहाड़ों की चोटियों पर हो रही तरोताजा बर्फबारी से पड़ रही कड़ाके की ठंड में लोगों को रोजमर्रा के कार्य निपटाने में भी दिक्कते पेश आ रही हैं। ज्यादा मुसीबत पहाड़ी सहित नदी नालोें के साथ लगते क्षेत्रों में हो रही हैं, जहां पर सुबह के समय कोहरे की सफेद परत बिछ रही है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है, ताकि ऐसे मौसम में किसी तरह की अनहोनी का खतरा पैदा न हो। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App