अल्जारी-लुईस ने जिताया विंडीज

By: Jan 9th, 2020 12:06 am

आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे में पांच विकेट से जीत

बारबाडोस – तेज़ गेंदबाज़ अल्जारी जोसफ (32 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी और ओपनर एविन लुईस के नाबाद 99 रनों की बदौलत वेस्टइंडीज़ ने आयरलैंड को पहले वनडे में पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली। आयरलैंड की टीम 46.1 ओवर में 180 रन पर लुढ़क गई। 34 रन की अच्छी शुरुआत के बाद आयरलैंड ने 88 रन तक जाते जाते अपने छह विकेट गंवा दिए। विकेटकीपर लॉरकन टकर ने 68 गेंदों में 31 रन और मार्क एडेयर ने 34 गेंदों में 29 रन बनाये। ओपनर गैरेथ डेलानी ने 19 और अंतिम दो बल्लेबाजों बैरी मैककार्थी ने 13 तथा ब्याएड रैंकिन ने नाबाद 10 रन का योगदान दिया। आयरलैंड के स्कोर में 19 अतिरिक्त रन भी रहे। विंडीज़ की ओर से अल्जारी जोसफ ने 32 रन पर चार विकेट, शेल्डन कोट्रेल ने 39 रन पर दो विकेट और हेडन वॉल्श ने 30 रन पर दो विकेट लिए। कैरेबियाई ओपनर एविन लुईस ने 99 गेंदों पर 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 99 रन की मैच विजयी पारी खेली। विंडीज़ ने 33.2 ओवर में पांच विकेट पर 184 रन बनाकर मैच जीत लिया। शाई होप ने 13, ब्रैंडन किंग ने 20, निकोलस पूरन ने 17 और रोस्टन चेज़ ने 19 रन बनाए। अल्जारी जोसफ को उनके चार विकेट के लिए मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार मिला।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App