असम में 644 उग्रवादियों ने एक साथ किया सरेंडर

By: Jan 24th, 2020 12:02 am

गुवाहाटी – उग्रवाद की मार झेल रहे असम में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। राज्य में आठ प्रतिबंधित संगठनों के 644 उग्रवादियों ने 177 हथियारों के साथ गुरुवार को आत्मसमर्पण किया। पुलिस ने बताया कि उल्फा (आई), एनडीएफबी, आरएनएलएफ, केएलओ, सीपीआई (माओवादी), एनएसएलए, एडीएफ और एनएलएफबी के सदस्यों ने एक कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल की मौजूदगी में आत्मसमर्पण किया।इस दौरान पुलिस महानिदेशक ज्योति महंता ने कहा कि राज्य के लिए और असम पुलिस के लिए यह एक महत्त्वपूर्ण दिन है। आठ उग्रवादी समूहों के कुल 644 कार्यकर्ताओं और नेताओं ने आत्मसमर्पण किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App