आंगनबाड़ी वर्कर्ज को जल्द मिले बढ़ी पगार

By: Jan 14th, 2020 12:22 am

सुरंगानी में भारतीय मजदूर संघ की बैठक में प्रदेश सरकार से उठाई मांग

सुरंगानी –भारतीय मजूदर संघ व राष्ट्रीय जलविघुत निगम कर्मचारी संघ बैरास्यूल इकाई की बैठक का आयोजन स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर सुरंगानी में किया गया। बैठक की अध्यक्षता भारतीय मजदूर संघ के जिला प्रधान रमेश राणा ने की। बैठक में अखिल भारतीय एनएचपीसी कर्मचारी महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष पवन राणा ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को वर्ष 2018- 19 में बढे़ मानदेय और कुछेक ब्लाकों में आशा वर्करों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान न होने पर कडी नाराजगी जाहिर की गई। बैठक में जल्द आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को बढे मानदेय अदायगी सुनिश्चित बनाने की मांग सरकार से की गई। बैठक में प्रदेश और पब्लिक सैक्टर अंडर टेकिंग में ठेकेदारों और विभाग की मिलीभगत से आउटसोर्स कर्मचारियों के शोषण का मुददा भी उठा। वक्ताओं ने कहा कि सालों से कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों को ठेकेदारों द्धारा निकाला जा रहा है, जोकि काफी चिंता का विषय है। बैठक के दौरान राष्ट्रीय जलविघुत निगम कर्मचारी संघ बैरास्यूल इकाई का नए सिरे से गठन भी किया गया।  बैठक में भारतीय मजदूर संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष खैंखो राम, महामंत्री सरवन कुमार, आंगनबाडी कार्यकर्ता यूनियन की प्रदेशाध्यक्ष जयंती दुग्गल, उपाध्यक्ष निशी बाला, बैरा स्यूल इकाई के उपाध्यक्ष सुला राम के अलावा विभिन्न विभागों से बीएमएस के पचास प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App