आंचल भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट

By: Jan 15th, 2020 12:06 am

मिलिट्री अस्पताल रूड़की में सेवाएं देंगी भड़ोली कलां की बेटी

बरठीं – हाल ही में जिला भर से जहां दर्जनों बेटों ने भारतीय फौज में बतौर कमीशन अफसर भागीदारी से देश सेवा के जज्बे को साकार किया है, वहीं इसी कड़ी में जिला की बेटियों ने भी झंडे गाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। देश सेवा के इसी जज्बे को साकार करने के उद्देश्य से भारतीय फौज में स्थायी कमीशन के आधार पर बतौर लेफ्टिनेंट चयनित हुई भड़ोली कलां की आंचल ने मिशाल पेश की है। कमांडिंग ऑफिसर विशिष्ठ सेवा मेडल सरजेंट रीयर एडमिरल शीला एस मिथाई के साथ ब्रिगेडियर ओमना भरथन ने पासिंग आउट परेड के दौरान आंचल को स्टार लगाकर पद ग्रहण की शपथ दिलाई, वहीं भारतीय फौज में उसे स्थायी कमीशन भी दिया गया। अब वह मिलिट्री अस्पताल रूड़की में सेवाएं देंगी। आंचल ने भारतीय आर्म्ड फोर्स नर्सिंग कालेज अश्वनी मुंबई से चार वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद इस मुकाम को हासिल किया है। अपने माता-पिता व परिजनों को आदर्श मानने वाली कोटधार क्षेत्र की भड़ोलीकलां पंचायत के भटेड़ गांव की आंचल जैसे ही भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट चयनित हुई क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। माता-पिता व आंचल को उनके घर बधाइयां देने वालों का तांता लग गया है। आंचल के पिता प्रधानाचार्य सुखदेव वशिष्ठ व माता बबीता बतौर प्रवक्ता प्रदेश शिक्षा विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। आंचल की प्रारंभिक शिक्षा डीएवी पब्लिक सीनियर स्कूल लठयाणी से हुई है, जबकि दसवीं की पढ़ाई सत्या साईं स्कूल फॉर चिल्ड्रन आंनद विलास शिमला व जमा दो तक की शिक्षा मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं से हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App