आईआईएम सिरमौर में लाइव होंगे पंजाबी पॉप सिंगर अखिल

पांवटा साहिब –पांवटा साहिब के रामपुरघाट में स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान सिरमौर में छात्रों द्वारा सिएरा 20 इवेंट का आयोजन किया जाना है। यह आयोजन एक और दो फरवरी को संस्थान के कैंपस में होगा। छात्र इस आयोजन की तैयारियों में जुट गए हैं। इस वार्षिक उत्सव में, जहां विभिन्न खेल स्पर्धाएं आयोजित होंगी, वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में दूसरे दिन दो फरवरी को पंजाबी पॉप सिंगर अखिल की लाइव परफोर्मेंस मुख्य आकर्षण रहेगी। संस्थान के प्रशिक्षुओं ने बताया कि आईआईएम सिरमौर के छात्रों द्वारा किए गए सामाजिक पहल के भागीदारों के रूप में पांवटा साहिब और उसके आसपास के कई जीवन को सफलतापूर्वक छुआ है। हम सभी ने इस क्षेत्र के विविध निवासियों से सामाजिक परिवर्तन को सीखा, बढ़ाया और उसके निरंतर विकास में योगदान दिया है और वर्ष दर वर्ष ऐसा करना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि आईआईएम सिरमौर एक-दो फरवरी को सिएरा 20 अपने वार्षिक सांस्कृतिक, खेल एवं प्रबंधन उत्सव का आयोजन करेगा। संस्थान का पांवटा साहिब परिसर में दो दिनों तक चलने वाले इस अभिनव और रोमांच से सराबोर उत्सव के लिए उत्साहपूर्ण भागीदारी का गवाह बनेगा। इस कार्यक्रम का अंतिम मुख्य आकर्षण पंजाबी पॉप सुपर स्टार अखिल का लाइव कन्सर्ट है, जो दूसरी शाम को यानी दो फरवरी को होगा। संस्थान के प्रशिक्षुओं ने लोगों को इस संगीतमय महोत्सव का आनंद लेने के लिए आमंत्रित किया है।