आईएमएफ ने घटाया विकास का अनुमान

By: Jan 22nd, 2020 12:05 am

दावोस – अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने वर्ष 2019 में भारत की विकास दर 4.8 प्रतिशत रहने का अनुमान जारी करते हुए कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में सुस्ती के कारण उसे वैश्विक आर्थिक विकास दर अनुमान में भी 0.1 प्रतिशत की कटौती करनी पड़ रही है। वैश्विक संगठन ने सोमवार को जारी ‘वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक अपडेट’ रिपोर्ट में वर्ष 2020 के लिए भारत के विकास दर अनुमान में 1.2 प्रतिशत की कटौती करते हुए इसके 5.8 प्रतिशत रहने की बात कही है। इससे पहले अक्तूबर 2019 में उसने कहा था कि वर्ष 2020 में देश की विकास दर सात फीसदी रहेगी। वर्ष 2021 का विकास अनुमान भी 0.9 प्रतिशत घटाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया गया है। विकास दर के बारे में हाल के दिनों में जारी रिपोर्टों में आईएमएफ का अनुमान सबसे निराशाजनक रहा है। रिजर्व बैंक और विश्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष में देश की विकास पांच प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया है, जबकि संयुक्त राष्ट्र की पिछले सप्ताह जारी रिपोर्ट में 5.7 प्रतिशत विकास अनुमान की बात कही गई है।

चीनी अर्थव्यवस्था की विकास दर 6.1 फीसदी

रिपोर्ट  में चीन की विकास दर 2019 में 6.1 प्रतिशत, 2020 में छह प्रतिशत और 2021  में 5.8 प्रतिशत रहने का अनुमान जारी किया गया है। इस प्रकार आईएमएफ ने  2019 और 2020 में भारत से ‘दुनिया की सबसे तेजी बढ़ती अर्थव्यवस्था’ का  तमगा छिनने का अनुमान व्यक्त किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App