आईबीटी पठानकोट करवाएगा क्लर्क-पटवारी की तैयारी

By: Jan 18th, 2020 12:02 am

पठानकोट  – ढांगू रोड पर स्थित आईबीटी पठानकोट की सेंटर मैनेजर परवीन ने बताया कि एसबीआई के द्वारा 8000  से भी ज्यादा क्लर्क व नौकरियों की घोषणा की है। इनके ऑनलाइन आवदेन करने की अंतिम तिथि 26 जनवरी घोषित की गई है, इन सभी नौकरियों के लिए योग्यता ग्रेजुएशन रखी गई है और जो छात्र फाइनल ईयर में हैं, वो छात्र भी एसबीआई क्लर्क के फॉर्म भर सकते हैं । परवीन  ने बताया कि आवेदन देने के लिए ग्रेजुएशन के अंकों की खास प्रतिशत होने की भी जरूरत नहीं है। इसी क्रम में उन्होंने आगे बताया कि पंजाब पटवारी की भी 1000 नौकरियां घोषित हुई हैं, पंजाब पटवारी के लिए छात्रों का भारी रूचि देखते हुए आईबीटी पठानकोट में स्पेशल बैच शुरू किए जा रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि आईबीटी में कोचिंग के साथ-साथ छात्रों को ऑनलाइन मॉक टैस्ट पेपर, लाइफ टाइम मैंबरशिप की सुविधा के साथ-साथ कोर्स की सारी किताबें और मासिक मैग्जीन भी देते हैं। उन्होंने बताया कि छात्रों का रुझान बढ़ाने के लिए प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता भी करवाई जाती है। जिस के साथ छात्र और भी मन लगाकर अपनी परीक्षा की तैयारी करते हैं। साल 2019 में भी आईबीटी पठानकोट  द्वारा दी जा रही उच्च स्तर की ट्रेनिंग का लाभ लेकर सैंकड़ों छात्र सरकारी नौकरी हासिल कर चुके हैं। उन्होंने ये भी बताया कि बैंकों में निकलने वाली विशाल भार्तियों की कोचिंग के लिए बहुत अनुभवी ट्रेनर खास तौर पर चंडीगढ़ और दिल्ली से बुलाए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App