आखिर सीएए पर क्यों मचा रहे बवाल

By: Jan 25th, 2020 12:02 am

भाजपा मंडल अध्यक्ष अनुभव अग्रवाल बोले, देश विरोधी लोग में फैला रहे भ्रम

अंबाला  – देशभर में हर तरफ  सीएए का मुद्दा गरमाया है। कहीं विरोध तो कहीं समर्थन। आखिर यह सीएए है क्या, क्यों इसको लेकर मचा है बवाल? इसको समझने के लिए पहले टुकड़े-टुकड़े गैंग को समझना होगा। ये बोल हैं भाजपा मंडल अध्यक्ष अनुभव अग्रवाल के। उन्होंने कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग का नाम सुनते ही लगता होगा कि जेएनयू के विद्यार्थी जिन्होंने भारत तेरे टुकड़े होंगे इशांअल्ला-इशांअल्ला के नारे लगाए थे। परंतु मेरे हिसाब से न केवल वे विद्यार्थी जिन्होंने नारे लगाए थे, जो जल्दी अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं। कुछ बुद्धिजीवी भी जो ज्यादा पढ़-लिखकर इंटोलरेंस की बात करते हैं। जब देश में कुछ वर्ष पूर्व चारों तरफ  आंतक का माहौल था। उसको यही अमन-शांति बताते थे। 1990 में जब कश्मीरी पंडितों को विस्थापित किया गया, तब वे चुप रहे। उनको इंटोलरेंस नजर नहीं आई। वे फिल्मी सितारे जो कामयाब नहीं हैं या फिर से कामयाब होना चाहते हैं और फिर अपनी फिल्म की कामयाबी इस पब्लिसिटी से करना चाहते हैं, या फिर वे राजनीतिक दल जो खिसक चुकी जमीन फिर से पाना चाहते हैं, यह सब इसी गैंग के सदस्य हैं। ये सब लोग मिल कर चाहते हैं, हमारी जेब भर जाए, देश टुकड़ों में बंटता है, बंट जाए। यह पहला मौका नहीं है जब फिल्मी सितारों ने खुद के या अपनी फिल्मों के प्रोमोशन के लिए देश की साख दाव पर लगाई हो।

पीएम को कहना पड़ा था हम रुकने वाले नहीं

प्रधानमंत्री को भी एक भाषण में कहना पड़ा कि माध्यम हमारा साथ नहीं दे रहे। हमें आशा भी नहीं है किंतु हम रुकने वाले नहीं हैं। क्या हम सब को याद है कि जब कहा गया कि भाजपा और दूसरी सरकारों में कोई फर्क नहीं है,ं इन्होंने कौन सा अपने वादे पूरे किए, परंतु आज जब देश को आगे रख कर फैसले लिए जा रहे हैं, जिसकी तपश हम तक भी आ रही है। तब हम इन निर्णयों के खिलाफ  खड़े हो रहे हैं। जैसे कहते हैं कि कई बार आरटीआई डालने के बाद सरकारें यह नहीं बता पाई कि भगत सिंह शहीद हैं या नहीं, तो क्या भगत सिंह शहीद नहीं हैं, हां वो है। हम सब की विचार धारा में भगत सिंह शहीद हैं।  ऐसे ही हम सब की ड्यूटी  है कि इस गलत पनपती विचार धारा को समाप्त करने के लिए बिना लड़ाई झगड़ा किए इस गैंग को पहचानें। इन्हें अकेला छोड़ दो इनसे पल्ला झाड़ लो जैसे कि चाइना में एक नया वायरस है जिसका इलाज में केवल मरीज को आइसोलेटेड रखा जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App