आज धूप खिलेगी, कल से फिर बारिश

By: Jan 23rd, 2020 12:22 am

शिमला – जिला शिमला में आगामी दिनों के दौरान भी मौसम का मिलाजुला असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को जिला के अधिकांश क्षेत्रों में दिन भर धूप खिली रहेगी। 24-25 जनवरी को जिला के एक दो स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश-बर्फबारी होगी। 26-27 जनवरी को मौसम साफ बना रहेगा। 28 जनवरी को जिला में फिर से बारिश बर्फबारी होगी। बुधवार को जिला शिमला के अधिकांश क्षेत्रों में दिन की शुरूआत धूप खिलने के साथ हुई थी। धूप खिलने से लोगों ने प्रचंड ठंड से राहत ली है। हालांकि दोपहर बाद आसमान में काले बादल घिरने शुरू हो गए थे। वहीं जिला के कई स्थानों पर ठंडी हवाएं भी चलीं, मगर बादलों के बीच से खिल रही धूप से शिमला के अधिकतम तापमान में बीते मंगलवार के मुकाबले उछाल आंका गया है। जिला शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर बीते 24 घंटों के दौरान बारिश-बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है। खदराड़ा में तीन सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है, जिसके चलते जिला के ऊपरी क्षेत्रों में अभी भी सुबह व शाम के समय कडाके की ठंड पड़ रही है। शिमला में न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री दर्ज किया गया है, जो सामान्य से अधिक आंका जा रहा है, जबकि जिला में अधिकतम तापमान अभी भी सामान्य से कम रिकॉर्ड किया जा रहा है।

पूरी तरह से पटरी पर नहीं लौटा जनजीवन

जिला शिमला में अभी भी जनजीवन पूरी तरह से पटरी पर नहीं लौट पाया है। जिला शिमला के कई स्थानों पर बर्फबारी के चलते मार्ग अवरुद्ध पडे़ हुए हैं। सड़कों के अवरुद्ध होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अगर आगामी दिनों के दौरान फिर से बारिश बर्फबारी होती है तो जनता को फिर से दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App