आज मनाया जाएगा गुरु गोबिंद सिंह प्रकाश उत्सव

सुबाथू- छावनी सुबाथू के ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब में रविवार को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का 353वां प्रकाश उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस पर्व को मानने के लिए श्री गुरुद्वारा साहिब कमेटी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। कमेटी द्वारा सुबाथू गुरुद्वारा साहिब को रंगबिरंगी लाइट और फूलों से सजाया गया है। श्री गुरु सिंह सभा कमेटी के प्रधान परमजीत सिंह व सचिव मनमोहन सिंह ने बताया कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश उत्सव सुबाथू में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़ी धूम धाम से मनाया जाएगा। प्रातः 11 बजे से गुरुद्वारा साहिब में सुखमनी साहिब का पाठ आरंभ होगा। 12 बजे से कीर्तन दरबार सजेगा। इस कार्यक्रम में छावनी परिषद के सीईओ देवांशु चौधरी मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। दोपहर एक बजे श्री गुरुद्वारा साहिब सुबाथू में गुरु का लंगर बांटा जाएगा। सभा के प्रधान व सचिव ने बताया की रात सात बजे श्री गुरुद्वारा साहिब सुबाथू में जमके आतिशबाजी की जाएगी। श्री गुरु सिंह सभा सुबाथू के प्रधान व सचिव ने सुबाथू के सभी लोगों से निवेदन किया कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर आशीर्वाद प्राप्त करें।