आज रात बज्रेश्वरी देवी माता की पिंडी पर चढे़गा मक्खन

By: Jan 13th, 2020 6:39 pm

कांगड़ा-माता बज्रेश्वरी देवी मंदिर कांगड़ा में घृत्त मंडल के लिए 25 क्विंटल देशी घी यहां पहुंच चुका है और देशी घी को धोकर मक्खन बनाने की प्रक्रिया में पुजारी वर्ग पूरी शिद्दत से जुटा हुआ है । इस मक्खन को मकर संक्रांति की रात्रि मंगलवार को माता की पावन पिंडी पर चढ़ाया जाएगा। हालांकि बारिश की वजह से कार्यक्रम के आयोजकों को दिक्कतें आ रही है, लेकिन खराब मौसम की वजह से लंगर भवन में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । मकर संक्रांति कार्यक्रम के आयोजन से पूर्व बारिश के बावजूद  भक्तों के पांव रुके नहीं हैं और  भक्तों के आने का सिलसिला जारी है । पिछले साल श्रद्धालुओं द्वारा यहां करीब 30 क्विंटल देशी घी चढ़ाया गया था । मंदिर  सहायक आयुक्त जतिन लाल ने बताया कि  देशी घी को  धोने की प्रक्रिया पांच जनवरी से शुरू हो चुकी है।  इस दौरान  देश घी को धोकर  मक्खन बनाया जा रहा है।  माता मंदिर के वरिष्ठ पुजारी  पंडित राम प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस मर्तबा गीत-संगीत की स्वर लहरियों के बीच  करीब एक दर्जन संगीतज्ञ महामाई का गुणगान करेंगे, जिसमें  पंडित मुकेश दीक्षित, राजीव राजस्थानी, सोनिया सैणी, जनेश्वर शर्मा,  शिवा सागर,  राजू  भल्ला, संजय राजा, रेणु शर्मा, मनोज राही,  राजकुमार राजू,  प्रदीप बावरा के अलावा रोहित आर्ट ग्रुप झांकियां दिखाएगा । चिंतपूर्णी सेवा मंडल सहारनपुर द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम मंगलवार को  शाम छह बजे शुरू होगा  । पंडित राम प्रसाद शर्मा ने बताया कि माता बज्रेश्वरी देवी मंदिर में घृत्त मंडल पर्व का आयोजन पिछले कई वर्षों से उत्सव के रूप में किया जाता है। इस मौके पर पूरी रात मां की पिंडी पर देशी घी का मक्खन बनाकर चढ़ाया जाता है और पूरी रात भक्त मां का गुणगान करते हैं। इसी परंपरा को निभाते हुए इस मर्तबा भी सहारनपुर से मां के भक्त यहां मां के जागरण का आयोजन कर रहे है । 14 जनवरी की रात्रि मां की पावन पिंडी पर  मक्खन का लेप किया जाएगा । उल्लेखनीय है कि जालंधर दैत्य को मारते समय माता के शरीर पर अनेक चोटें आई थी तथा देवताओं ने माता के शरीर पर घृत  का लेप किया था। उसी परंपरा के अनुसार यहां सदियों से माता की पिंडी पर घृत्त का लेप करने की परंपरा जारी है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से इस परंपरा को उत्सव के रूप में मनाया जाता है ।इस मर्तबा भी मां के दरबार में उत्सव होगा । 20 जनवरी को माता की पावन पिंडी से इस मक्खन को उतारा जाएगा और यह भक्तों में वितरित होगा। पंडित राम प्रसाद ने बताया कि यह मक्खन का प्रसाद चर्म रोग और घुटनों के दर्द को ठीक करता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App