आज साल का पहला चंद्र ग्रहण,कभी ठीक न होने वाले रोगों को देगा काट

By: Jan 10th, 2020 2:43 pm

chandra-grahanसाल का पहला चंद्रगहण 10 जनवरी की रात को लग रहा है। रात दस बजकर 37 मिनट से शुरू होने वाले इस ग्रहण का असर सुबह दो बजकर ब्यालीस मिनट तक रहेगा। हालांकि यह पूर्ण नहीं बल्कि उपछाया ग्रहण है। इसका प्रभाव न के बराबर रहेगा। सूतक नहीं लगेगा,मंदिरों के कपाट भी बंद नहीं होंगे,लेकिन यह उन असाध्य रोगों को काट देगा ,जो लंबे समय से ठीक नहीं हो रहे। ज्योतिषियों के अनुसार इसके लिए रोगियों को खास उपाय करना होगा। इसके तहत रात को कांसे या चांदी की कटोरी लें। साथ में चांदी का सिक्का और गाय का घी भी रखें।कटोरी के नीचे काले तिल रख लें। ग्रहण के दौरान कटोरी में सिक्का डालें और घी भी मिला दें।इस दौरान एक मंत्र का जाप करें। यह इस प्रकार है

ओम यानी कानी पापानी मया कामं कृतानी च।

 
 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App