आज होगी आर्मी जीडी की लिखित परीक्षा

By: Jan 19th, 2020 12:20 am

चंबा और कांगड़ा के करीब 27 सौ युवा देंगे परीक्षा

चंबा – कांगड़ा एवं मंडी जोन में 19 जनवरी (रविवार) को आर्मी की लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। देश सेवा की खातिर ठिठुरन भरी ठंड के बीच सुबह चार बजे ग्राऊंड में पसीना बहाने के बाद मेडिकल में फिट रहे युवाओं के लिए लिखित परीक्षा को लेकर पहले ही एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। उधर ग्राउंड क्वालीफाई करने के बाद मेडिकल में फिट रहे युवाओं को अपने सभी तरह के डाक्यूमेंट आर्मी कार्यालय जमा करवाने की बात कही थी। हालांकि कई युवाओं की अभी भी कागजी औपचारिकताएं पूरी न होने के चलते उन्हें परीक्षा से पहले इसे पूरा करने की बात कही है। कांगड़ा जोन की बात करें तो नंवबर माह में पालमपुर में कांगड़ा एवं चंबा जिला के छात्रों के लिए भर्ती रैली का आयोजन किया गया था। इस दौरान हुई भर्ती रैली में चंबा एवं कांगड़ा से करीब 27 सौ युवा क्वालिफाई हुए हैं। उधर आर्मी कार्यालय की ओर से परीक्षा को लेकर सुबह छह बजे पहुंचने के समय को देखते हुए पहाड़ी जिला चंबा सहित अन्य दुर्गम क्षेत्रों से युवा एडवांस में ही पालमपुर पहुंच गए हैं।

एनसीसी सी सर्टिफिकेट वालोें का नहीं होगा रिटन

नेशनल केडेटस कोर (एनसीसी) में सी सर्टीफिकेट रखने वाले युवाओें की ग्राऊंड टेस्ट के बाद सीधे आर्मी में सिलेक् शन हो जाती है। नियमों के  मुताबिक सी सार्टीफिके ट रखने वाले युवाओं को लिखित परीक्षा में नहीं बैठना पड़ेगा। उधर ए और बी सर्टिफिके ट होने पर भी युवाओं को नंबरों में छूट दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App