आठवीं की डेटशीट में बदलाव

By: Jan 24th, 2020 12:01 am

अब 12 मार्च से एग्जाम, सुबह 9ः45 से दोपहर एक बजे तक होगी परीक्षा

धर्मशाला – हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की ओर से प्रदेश के ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले विद्यालयों में होने वाली नियमित परीक्षार्थियों की आठवीं कक्षा की डेटशीट में परिवर्तन किया गया है। आठवीं कक्षा की परीक्षाएं 12 मार्च से शुरू होंगी। शिक्षा बोर्ड की ओर से परीक्षार्थियों के अनुरोध पर यह निर्णय लिया गया है, अब यही अंतिम डेटशीट होगी। स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि यह परीक्षा सुबह के सत्र में नौ बजकर 45 से दोपहर एक बजे तक होगी। पांचवीं और आठवीं कक्षा डेटशीट शिक्षा बोर्ड की ओर से ही तय की गई है। प्रश्न पत्र भी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से ही तय किए जाएंगे। परीक्षा स्कूलों में ही होंगी व इनका संचालन स्थानीय स्तर पर स्कूल प्रबंधन की ओर से ही किया जाएगा। वहीं शिक्षा बोर्ड ने दसवीं और जमा दो कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी भी शुरू कर दी है। फरवरी में प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी व पांच मार्च से वार्षिक परीक्षाओं का दौर शुरू हो जाएगा।

12 मार्च (गुरुवार)

अंग्रेजी

13 मार्च (शुक्रवार)

कला, ड्राइंग

14 मार्च (शनिवार)

हिंदी

16 मार्च (सोमवार)

गणित

17 मार्च (मंगलवार)

संस्कृत

18 मार्च (बुधवार)

सामाजिक विज्ञान

19 मार्च (गुरुवार)

लोक संस्कृति और योग

21 मार्च (शनिवार)

विज्ञान


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App