आठ दिन से न बिजली; न पानी, सड़कों पर उतर आए ग्रामीण।

By: Jan 14th, 2020 1:04 pm

बर्फ से प्रभावित क्षेत्र नौहराधार, हरिपुरधार आदि क्षेत्रों में आठ दिन बाद भी बिजली, पानी बहाल नहीं हो पाए हैं। लोग सर्द रातों में अंधेरे में राते काट रहे हैं, ऊपर से मौसम की बेरुखी। आज लोगों के सब्र का बांध टूटने से गुस्साए लोगों ने आज नौहराधार बाजार में आईपीएच व विद्युत विभाग के पुतले जलाए। हैरानी की बात यह है कि क्षेत्र में आज तक प्रशासन का कोई भी अधिकारी मौके पर आकर लोगों की सुध लेने नही पहुंचा। यही नहीं, जो विभाग की लाइनों में लेबर लगी है, उनके पास भी विभाग का कोई बड़ा अधिकारी मौके पर नही पहुंचा है। तहसील कार्यालय नौहराधार होने के बावजूद सभी कार्यालय इन सभी मूलभूत सुविधाओं के चलते आठ दिन से वंचित हो गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी पानी व बिजली के लिए हाहाकार मची हुई है। हैरानी की बात यह है कि लोगों को हर रोज विभाग आश्वासन ही देते रहे हैं। लोगों के अनुसार अब यदि आज बिजली पानी बहाल नहीं हुई, तो कल से लोग सड़क में चक्का जाम कर अनशन में बैठ जाएंगे।
नौहराधार से संजीव ठाकुर की रिपोर्ट


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App