आढ़तियों के पास फंसे लाखों

By: Jan 23rd, 2020 12:20 am

सीएम हेल्प लाइन पर शिकायत के बावजूद नहीं हुआ समाधान,चौपाल में दो दर्जन बागबान न्याय को तरसे

नेरवा – उपमंडल चौपाल के करीब दो दर्जन बागवानों के लाखों रुपये पिछले दो सालों से आढ़तियों के पास फंसे पड़े हैं। बागवान मंजेश रमचाइक व ओम प्रकाश रमचाइक का आरोप है कि वह इससे संबंधित शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर भी कर चुके हैं परंतु उन्हें वहां से भी कोई स्पष्ट आश्वासन नहीं मिल पाया है। बागना निवासी मंजेश व ओम प्रकाश ने बताया कि उन्होंने एवं अन्य चार बागबानों देईराम बागना, सूरत राम सोयल, बेलीराम शुरटा तथा जगतराम वर्मा ने 2018 में हेत राम चौहान एंड संज टर्मिनल मार्केट परवाणू एचएस-37 को सेब बेचा था जिसकी सभी बागवानों की कुल राशि लगभग 17 लाख तक बनती है। दो साल बीतने पर भी आढ़ती द्वारा उन्हें इस राशि का भुगतान नहीं किया गया है। मंजेश व ओम प्रकाश ने आरोप जड़ा है कि जब भी इस आढ़ती से सेब की राशि के भुगतान के बारे बात की जाती तो यह राशि का भुगतान करने से इंकार करता है एवं धमकियां देता है व कहता है कि वह कानून से नहीं डरता तुम्हें जो करना है कर लो। मंजेश रमचाइक ने बताया कि इसी प्रकार वर्ष 2019 में भी उन्होंने व 15 अन्य बागवानों ओम प्रकाश बागना, देईराम बागना, मस्तराम बागना, दुर्गा सिंह बागना, भागमल बागना, दिनेश ढले ऊना, लायक़ राम ठेकरा, रामलाल ठेकरा, दौलतराम दासटा सेरटी, शर्मा देइया, बेलीराम धनोट, रामलाल बरसांटा लालपानी, सुरेंद्र नोहरू, केवल राम नोहरू बागना, प्रेम शलन, रघुबीर बधान आदि ने परवाणू के ही आढ़ती कबीर राज तोमर की आढ़त तोमर फल एवं सब्जी मंडी केटीसी 74 में सेब बेचे जिसकी कुल कीमत 35 लाख रुपये से अधिक बनती है। यह आढ़ती भी सेब की राशि का भुगतान करने में आनाकानी कर रहा है। मंजेश व ओम प्रकाश का आरोप है कि जब भी कबीर राज से राशि के भुगतान की बात की जाती है तो यह अपने ऊंचे राजनीतिक रसूख की धौंस दिखाता है व कहता है कि उसका लाइसेंस कोई रद्द नहीं कर सकता व उसे अपना लाइसेंस ऊपर ऊपर से रिन्यू करवाना कोई मुश्किल काम नहीं है। इन बागवानों का यह भी आरोप है कि वह इन दोनों मामलों की सीएम हेल्पलाइन में शिकायत क्रमांक 963469 नवंबर 2019 एवं शिकायत क्रमांक 118235 16 दिसंबर 2019 के तहत शिकायत दर्ज करवा चुके हैं परन्तु इसके बावजूद उनको सेब की राशि मिलने संबंधी कोई आश्वासन नहीं मिल पाया है। बहरहाल मंजेश रमचाइक व ओम प्रकाश द्वारा आढ़तियों पर सेब विक्रय की राशि का भुगतान न किए जाने के आरोप पर गौर किया जाए तो करीब दो दर्जन बागबानों की पच्चास लाख रुपये से अधिक राशि इन आढ़तियों के पास फंसी पड़ी है। उधर मंजेश कुमार व ओम प्रकाश ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से गुहार लगाई है कि उक्त मामले की जांच कर आढ़तियों के खिलाफ  कार्रवाई की जाए एवं बागबानों को उनके सेब की राशि का भुगतान करवाया जाए। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App