आधा फुट बर्फ में जलाई मशालें

By: Jan 22nd, 2020 12:16 am

कुल्लू –आस्था बर्फ को नहीं देखती है। बर्फ के ढेर पड़े हों या  बर्फ के फाहे गिर रहे हों, आस्था के रास्ते को कोई नहीं रोक सकता है। जी हां, ऐसी आस्था मंगलवार सुबह ठीक चार बजे धार्मिक नगरी मणिकर्ण घाटी के डढ़ेई गांव सहित शाराणीबेहड़ गांव में तब देखने को मिली, जब धरती पर गिरी आधा फुट बर्फ और जारी बर्फ के फाहों के बीच मशालें लेकर गांव के लोगों ही नहीं, बल्कि दूर दराज से आए श्रद्धालुओं सदियाले की प्राचीनतम परंपरा का निर्वहन किया। करीब एक घंटा बर्फ के बीच मशालें लेकर बुरी शक्तियों को भगाने की परंपरा को बखूबी निभाया गया। मणिकर्ण घाटी के डढ़ेई और शारणीबेहड़ में मंगलवार सुबह ठीक साढ़े चार बजे जब बर्फ के फाहे गिर रहे थे तो उसी दौरान दोंनों गांवों में सैकड़ों लोग मशालें लेकर सदियाले की परंपरा का निर्वहन करने देव स्थल में एकत्रित हुए। इसके बाद एक-डेढ़ घंटा मशालें लेकर परिक्रमा का दौर शुरू हुआ। बर्फ गिर रही थी, लेकिन ग्रामीणों की आस्था ने भरकम ठंड में भी पर्व को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। बर्फ के बीच अश्लील जुमलों से आसुरी शक्तियों को गांव के भीतर प्रवेश होने नहीं दिया। बता दें कि घाटी देवी-देवता सदियाला पर्व संपन्न होते ही इंद्रसभा के लिए निकल पड़े। ऐसे में मशालों के साथ परिक्रमा कर गांव के बाहर से सुरक्षा घेरा डाल दिया। बता दें कि अब देवी-देवता फाल्गुन संक्रांति को इंद्र महाराज की सभा से आएंगे और मणिकर्ण घाटी में फागली उत्सव शुरू होगा। माता कैलाशना के कारदार हुकम राम और पुजारी होतम राम के साथ देव रिवायतों के ज्ञाता सेवानिवृत्त सीएचटी जीत राम का कहना है कि इस बार भी सदियाला पर्व को धूमधाम से मनाया गया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App