आर्थिक मंदी के बीच बोले रामदेव- महंगाई और रोजगार पर काम करे सरकार

अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर विपक्ष केंद्र सरकार की लगातार निशाने पर ले रहा है. इस बीच योग गुरु रामदेव ने शुक्रवार को बयान दिया है कि सरकार को महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर काम करना चाहिए. योगगुरु रामदेव ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साल 2020 के लिए अपने एजेंडे को सामने रखा.इस दौरान उन्होंने देश में जारी कई प्रदर्शनों के मसले पर अपनी बात रखी. योगगुरु ने कहा कि जो भी प्रदर्शन के दौरान आजादी के नारे लगा रहे हैं, वो पूरी तरह से गलत है. ये देश हर किसी का है.रामदेव ने कहा कि अभी देश में महंगाई और बेरोजगारी पर काम करना जरूरी है. विपक्ष को देश का फायदा देखना चाहिए और हर मुद्दे में राजनीति नहीं करनी चाहिए. एक वक्त था जब देश में लाखों-करोड़ों रुपये के घोटाले भी हुए हैं लेकिन हमें इसपर ध्यान देना होगा.