आसमानी बिजली गिरने से महिला बेहोश

By: Jan 18th, 2020 12:20 am

विकास खंड की चंबा छह पंचायतों में कुदरत ने बरपाया कहर, बिजली उपकरण-वायरिंग जली

भनौता –चंबा विकास खंड की छह पंचायतों में आसमानी बिजली गिरने से तारों में दौडे करंट ने कोहराम मचाकर रख दिया। इस घटना में जहां लोगों के घरों में लगे बिजली उपकरण व वायरिंग जलकर राख हो गई, वहीं खंभे से तारें पिघलकर हवा में लटक गई। इस दौरान आसमानी बिजली की चपेट में आने एक महिला भी बेहोश हो गई, जिसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज चंबा में भर्ती करवाया गया। आसमानी बिजली गिरने से द्रडडा पंचायत में एक ग्रामीण के मकान को भी नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार गत रोज दोपहर आसमानी बिजली गिरने से लाइन में आए करंट ने सिंगी, कोहलडी, भनौता, पंजोह व द्रडडा आदि पंचायतों में लोगों के बिजली उपकरण जलने के साथ तारें खंभे से गिरकर हवा में लटक गई, जिससे इन पंचायतों में बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई। गुरुवार को बाधित बिजली आपूर्ति शुक्त्रवार दोपहर बाद बहाल हो पाई। आसमानी बिजली गिरने से द्रडडा पंचायत के पुखरी गांव के देवराज का मकान को भी नुकसान हुआ। इसके साथ ही एक महिला भी बेहोश हो गई। प्रभावितों में राजिंद्र कुमार, ज्ञान चंद, रूमाल सिंह सभी वासी गांव मुकरेठी, खेमराज व शिव कुमार आदि शामिल हैं। प्रभावितों ने बताया कि आसमानी बिजली गिरने के बाद जोरदार धमाके के साथ अचानक घर के बिजली उपकरण व वायरिंग धुंआ उठने के साथ काली पड़ गई। घटना के वक्त कोई व्यक्ति चपेट में नहीं आया। अन्यथा घटना में जानी नुकसान की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता था।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App