इंदिरा मार्केट नहीं, पड्डल में सजेगा सरस मेला

By: Jan 28th, 2020 12:20 am

मंडी –हर बार अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर मंडी की इंदिरा मार्केट की छत पर सजने वाला सरस मेला पड्डल मैदान में सजेगा। यह पहली बार है जब सरस मेले का आयोजन इंदिरा मार्केट की बजाय पड्डल मैदान में किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने टेंडर भी आमंत्रित कर दिए हैं, जिसके बाद इस बार सरस मेला पड्डल मैदान में लगाने का रास्ता साफ हो गया है। बता दें कि पिछले कई वर्षों से भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान सरस मेले का आयोजन किया जाता रहा है, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के हस्तशिल्प उत्पाद व्यापारी लेकर पहुंचते हैं। हर बार सरस मेला इंदिरा मार्केट की छत पर ही सजता रहा है, लेकिन इस बार व्यापारियों के रुख व पहले से ही चले आ रहे विरोध को देखते हुए प्रशासन ने सरस मेले का आयोजन शहर के बाहर पड्डल मैदान में ही करने का निर्णय लिया है। हाल ही  में इंदिरा मार्केट की छत पर राज्य स्तरीय खादी प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया था,  जिसके विरोध में मंडी व्यापार मंडल व इंदिरा मार्केट व्यापारी एसोसिएशन उतर आई थी। उस समय भी व्यापारियों ने यह बात रखी थी कि खादी प्रदर्शनी के बाद प्रशासन इंदिरा मार्केट की छत पर सरस मेला सजा देगा, जिससे एक बार फिर स्थानीय व्यापारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। उस समय भी व्यापार मंडल ने इंदिरा मार्केट की छत पर सरस मेला न लगाए जाने की मांग की थी। व्यापारियों ने दुकानें बंद रखकर भी विरोध जताया था, जिसे देखते हुए अब प्रशासन ने सरस मेले का आयोजन पड्डल मैदान में करने का निर्णय लिया है, ताकि इस बार किसी प्रकार की टकराव की स्थिति न बने। उधर, मंडी व्यापार मंडल के प्रधान राजेश महेंद्रू ने प्रशासन के इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने स्थानीय व्यापारियों के हित में यह निर्णय लिया है, जिसके लिए शहर के सभी व्यापारी प्रशासन के आभारी हैं। उधर, अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि इस बार सरस मेले का आयोजन पड्डल मैदान में किया जा रहा है। जिसके लिए जर्मन हेंगर लगाने के टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं। स्थानीय व्यापारियों को भी कोई दिक्कत न आए प्रशासन ने इसका पूरा ख्याल रखा हुआ है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App