इंदिरा मार्केट में खादी फोर नेशन… खादी फोर फैशन

By: Jan 21st, 2020 12:25 am

फैशन शो में मांडव्य कला मंच के कलाकारों ने बिखेरे जलवे

मंडी –राज्य स्तरीय खादी व ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में इंदिरा मार्केट में रविवार को खादी परिधान उत्सव तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बल्ह विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने की। कार्यक्रम में खादी से तैयार ऊनी, सूती व रेशमी वस्त्रों का प्रदर्शन मांडव्य कला मंच व कला क्षेत्र युवा मंडल के कलाकारों द्वारा बखूबी रैंप पर अपने जलवे दिखाकर किया गया। लोक नृत्य लुड्डी व हिमाचली लोक गीतों द्वारा भी समां बांधा गया। बारिश के बाद भी बड़ी संख्या में फैशन शो देखने के लिए दर्शक उमडे़। वहीं इस अवसर पर विधायक इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि खादी को बढ़ावा देने के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कईं कार्यक्रम व योजनाएं चलाई गई हैं। खादी ग्रामोद्योग को प्रोत्साहित करने व ग्रामीण क्षेत्रों के हुनरमंद लोगों की आर्थिकी सुदृढ़ करने के लिए  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा व्यक्तिगत रूप से रुचि ली जा रही है। प्रधानमंत्री द्वारा खादी फोर नेशन, खादी फोर फैशन, खादी फोर इन्फार्मेशन का नारा देकर खादी के प्रति लोकप्रियता बढ़ाने के लिए जनमानस को प्रेरित किया है। राज्य निदेशक मांगे राम ने मुख्यतिथि को अंगवस्त्र देकर सम्मानित करते हुए उनका व स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा खादी हमारी राष्ट्रीय पहचान है। इसका उपयोग अपने जीवन यापन में अवश्य करना चाहिए। महाप्रबंधक उद्योग ओपी जरयाल, डीएफओ मंडी सुरेंद्र कश्यप, सहायक निदेशक खादी गगन तिवारी के अलावा बालक राम व सरिता हांडा सहित अन्य लोग उपस्थित थे। ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार की सुशासन व प्रदेशवासियों को पारदर्शी व समयबद्ध सेवाएं प्रदान करने की प्रतिबद्धता है, ताकि लोगों के समय व पैसे दोनों की बचत हो और सेवाएं व सुविधाएं सुलभ हों। मंडी जिला प्रशासन इस दिशा में प्रभावी प्रयास कर रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App