इंद्रदेव रहम करो… सूरज दिखा दो

By: Jan 9th, 2020 12:21 am

तीन दिन से हो रही बारिश और बर्फबारी से परेशान लोग मांगने लगे दुआएं

चंबा –पहाड़ सहित माध्यम क्षेत्र बर्फ से लकदक ..मैदान बारिश से तर..जाड़े की ठंड से जीना मुहाल इंद्रदेव अब तो धूप छोड़ो। भारी बारिश-बर्फबारी से पड़ी जाड़े की ठंड के बीच घरों की चारदीवारी में बैठ कर तंग आए लोग रहमत के लिए इंद्रदेव से दुआएं मांगने लगे हैं। हर रोज पलट रहे मौसम के मिजाज के बाद पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी एवं मैदानों में बारिश से पड़ रही हाड कंपा देने वाली ठंड को सहन कर रहे पहाड़ी जिला चंबा के लोग परेशान हो गए हैं। पहाड़ी व मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में चारों तरफ बर्फ से ढकी जमीन, दाने के लिए तरस रहे जीव-जंतू झाडि़यों व पेड़ को बारिश-बर्फबारी से बचने का सहारा बना रहे हैं। बत्ती गुल होने, सड़क  मार्ग बंद होने  और संचार सेवाएं ठप होने से देहात की गलियां सुन हो गई हैं। पानी की पाइपें जाम होने से अब तो बर्फ पिघला क र रोजमर्रा को चलना पड़ रहा है। जिला के जनजातीय क्षेत्र पांगी भरमौर के अलावा दुर्गम, ऊंचाई एवं मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में चारों तरफ बिछी बर्फ की सफेद परत के बीच लोगों को राममर्रा के कार्य निपटाना भी टेड़ी खीर बन गया है। दिहाड़ी लगा कर रोजी जुटाने वाले भी चिंता में डूब गए हैं। उधर पिछले तीन दिनों से जिला ऊपरी एवं मध्यम पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी एंव निचले क्षेत्रों में बारिश के बाद फिर से सुविधाएं बर्फ बन गई हैं। जमाव बिंदु पर पहुंच रहे तापमान से पड़ रही हाड कंपा देने वाली ठंड इनसान को चारदीवारी का कैदी बना दिया है। उधर मौसम विशोषज्ञों की मानें तो आज से तीन दिनों तक चंबा सहित अन्य क्षेत्रों में बादलों के बीच धूप खिलने की संभावना है। जिससे लोगों को हल्की राहत मिल सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App