इक्डोल से पढ़ाई महंगी

By: Jan 23rd, 2020 12:01 am

शिमला  – प्रदेश विश्वविद्यालय के इक्डोल विभाग में सीधे 50 से 70 प्रतिशत तक की फीस वृद्धि कर दी गई है। इससे अब आने वाले समय में छात्रों पर आर्थिक बोझ बड़ सकता है। इक्डोल में होने वाले पीजी व यूजी के अलावा अन्य सभी कोर्सेज में यह फीस बढ़ोतरी इक्डोल विभाग ने की है। अब इक्डोल में बढ़ी हुई फीस इसी सत्र से लागू होगी।  बढ़ते खर्चों को देखते हुए फीसों का युक्तिकरण किया गया है। सूत्रों के अनुसार फीसों में पांच सौ से सात सौ रुपए तक की वृद्धि की गई है। नए केंद्र खुलने व कुछ असाइनमेंट शुरू करने के चलते इक्डोल पर खर्चा बढ़ गया था, जिसके चलते मामले को लेकर गठित कमेटी को मंजूरी प्रदान कर फीस वृद्धि की गई है, जिसे जनवरी से लागू कर दिया है। उधर, बुधवार को इक्डोल में चल रहे विभिन्न कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन एडमिशन शुरू हुई। उम्मीदवार निर्धारित तिथि तक प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे। इक्डोल व विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक कर छात्र आवेदन कर सकते हैं। इक्डोल में चल रहे विभिन्न स्नातक, स्नातकोत्तर व डिप्लोमा कोर्सों में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 20 फरवरी तय की गई है। प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही इक्डोल प्रबंधन ने वैबसाइट ने संबंधित कोर्सों के प्रोस्पेक्ट्स भी उपलब्ध करवा दिए हैं। इक्डोल में पहली बार जनवरी माह में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई। इक्डोल से मिली जानकारी के अनुसार इक्डोल में एमए एजुकेशन कोर्स में 200 सीटों पर दाखिल मिलेगा। एमए जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन कोर्स के लिए भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह कोर्स शुरू होने पर अब उम्मीदवार इसमें दाखिले के लिए भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बीएड. में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सत्र 2020 के तहत बीएड कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 फरवरी तक चलेगी।

क्या कहता है विभाग

इस बारे में जानकारी देते हुए कुलवंत पठानिया निदेशक इक्डोल ने कहा कि फीस का युक्तिकरण किया है। पड़ोसी राज्यों के मुकाबले यहां पर अभी भी फीस कम ही है। इक्डोल में चल रहे कोर्सों की फीस में हल्की वृद्धि की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App