इन सर्पीली सड़कों पर जरा बचकर

अलसू में हादसों को न्योता दे रहीं लटकती पहाडि़यां, न कोई खतरे का साइन बोर्ड-न कोई चेतावनी

डैहर – डैहर उपतहसील की लाइफ लाइन कांगू डैहर संपर्क मार्ग पर पिछले छह से सात सालों से कीरतपुर- नेरचौक फोरेलन सड़क की जद में  आने से सड़क मार्ग का भाग अलसू के पास खस्ताहाल बना हुआ है। सड़क मार्ग के साथ ऊपर पहाड़ों से मौत के रूप में खड़ी चट्टानें व बदहाल सड़कों से गुजरने वाले वाहनों व राहगीरों के लिए अकाल हादसों में मौत को निमंत्रण दे रही हैं, जिसके मध्य रोजाना वाहन चालकों व राहगीरों को अपनी जान जोखिम में डालकर संपर्क मार्ग से गुजरना पड़ रहा है। बताते चलें कि इस मार्ग पर श्री अंबिका माता मंदिर से लेकर गासीनाला पुल तक तीन चार वर्ष पहले कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन निर्माण कार्य के दौरान सड़क के साथ लगती पहाड़ी का कटान किया गया था, जिसके बाद चार वर्ष बीत जाने के उपरांत भी न तो पहाड़ी पर से भारी भरकम चट्टानों व मिट्टी को बरसात के पानी से रोकेने हेतु न तो कोई रॉक बोल्टिंग का कार्य किया गया है और न ही सड़क से गुजरने वाले वाहन चालकों की सुरक्षा हेतु कोई भी चेतावनी बोर्ड लगाया गया है। हालांकि इसी स्थान पर बरसात के दिनों में भारी मात्रा में पहाड़ी से भारी भरकम चट्टानों व मलबे के गिरने का क्रम जारी है, लेकिन फिर भी न तो निर्माण कंपनी और न ही प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुरक्षा हेतु कोई प्रबंध किया हुआ है। इसी स्थान से लेकर गासीनाला तक 500 मीटर के दायरे में संपर्क मार्ग का कोई भी नामोनिशान तक नहीं बचा है। यह हिस्सा पूरी तरह से कच्ची सड़क का रूप ले चुका है, जिससे सड़क पर बड़े बड़ी गढ्ढे व खाइयां रोजाना संपर्क मार्ग से गुजरने वाले वाहनों व यात्रियों के लिए अकाल दुर्घटनाओं का निमंत्रण दे रही हैं। इस जगह पर कोई गहरी खाई व पहाड़ी से लटकते पत्थरों से बचने के लिए  कै्रश बैरियर भी नहीं लगाए गए हैं, जबकि सड़क के हिस्से को दुरुस्त करेन हेतु कई मर्तबा क्षेत्र के लोग लोक निर्माण विभाग व सुंदरनगर प्रशासन के पास गुहार लगा चुके हैं। वहीं इस संदर्भ में डैहर लोक निर्माण विभाग सब-डिविजन के एसडीओ हितेश शर्मा ने बताया कि इसे दुरुस्त करने हेतु उन्होंने फोरलेन व निर्माण कंपनी को कई बार पत्राचार किया है। मार्ग पर यातायात सुचारू रूप से नियमित करने व मार्ग को दुरुसत करके लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु कई बार पत्राचार किया गया है। वर्तमान में फोरलेन कार्य पूर्ण रूप से ठप पड़ा हुआ है फिर भी वे फोरलेन ऑथारीटी को पत्राचार कर मार्ग को दुस्स्त व अन्य सुरक्षा करने हेतु लिखा जाएगा।