इस आवाज और दिलकश अदाओं का हर कोई बना दीवाना।

By: Jan 28th, 2020 1:33 pm

महर्षि वेद व्यास जी को समर्पित व्यास उत्सव 2020 की छठी सांस्कृतिक संध्या में मॉडलिंग व गायन प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान जहां बिलासपुर की उभरते गायक कलाकारों ने अपनी स्वर लहरियों से दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी, वहीं युवक व युवतियों ने रैंप पर कैटवॉक कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। गायन प्रतियोगिता में नन्हें कलाकारों के अलावा वरिष्ठ वर्ग के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस संध्या में बिलासपुर के उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि संघ प्रांत कार्यवाहक किस्मत कुमार विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। मुख्यातिथि ने शिक्षा, सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया। उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने कहा कि व्यास उत्सव के मंच पर बेहतरीन प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में प्रस्तुति देने का मौका दिया जाएगा। वहीं, निर्णायक मंडल में शामिल वर्ष 2018 में मिसेज इंडिया टूरिज्म वल्र्डवाइड रहीं शालू ठाकुर ने युवाओं से नशे से दूर रहने का संदेश दिया।
बिलासपुर से अभिषेक सोनी


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App