इस साल 11 प्रतिशत बढ़ेगी गेहूं की पैदावार

नई दिल्ली – मौसम अनुमान तथा कृषि जोखिम समाधान प्रदाता निजी कंपनी स्काईमेट ने इस साल देश में गेहूं की पैदावार करीब 11 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान व्यक्त किया है।  स्काईमेट ने मंगलवार को वर्ष 2020 के लिए जारी ‘रबी रिपोर्ट’ के पहले संस्करण में कहा कि पिछले साल मानसूनी और मानसून बाद की बारिश अच्छी हुई है। रबी की खेती वाले अधिकतर राज्यों में जनवरी के पहले सप्ताह में भी अच्छी बारिश से फसल को फायदा पहुंचा है। इससे इस साल गेहूं की पैदावार में 10.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी का अनुमान है। इसके अलावा चने का उत्पादन पांच प्रतिशत और सरसों का 1.4 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है। रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल मानसून के दौरान दीर्घावधि औसत से 10 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई।