ईरान को बासमती की सप्लाई रोकी

कोलकाता –अमरीकी ड्रोन द्वारा ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी को मार गिराए जाने के बाद दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव का असर भारतीय निर्यात पर दिखना शुरू हो गया है। घरेलू व्यापार संगठन ऑल इंडिया राइस एक्सपोर्ट्स एसोसिएशन ने निर्यातकों से हालात सामान्य होने तक तेहरान को बासमती चावल का निर्यात रोकने को कहा है। वहीं, चाय उद्योग ने चिंता जताते हुए कहा है कि दोनों देशों के बीच तनाव से तेहरान को होने वाले चाय के निर्यात पर भी असर पड़ सकता है। अमरीका ने एक ड्रोन हमले में ईरान के मेजर जनरल कासिम सुलेमानी को मार गिराया, जिसके बाद मध्य-पूर्व में युद्ध की आंशका गहरा गई है। टी बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, ईरान को नवंबर 2019 तक 5.043 करोड़ किलोग्राम चाय का आयात किया गया, जबकि सीआईएस देशों को कुल 5.280 करोड़ किलोग्राम चाय का निर्यात किया गया। ज्यादा कीमतें मिलने के कारण पिछले साल चाय निर्यातकों ने ईरानी बाजार का रुख किया था। आईटीए के पूर्व चेयरमैन एवं एमडी तथा गुडरीक ग्रुप के सीईओ अतुल अस्थाना ने कहा, अगर लड़ाई होती है, तो ईरान को चाय का निर्यात नहीं हो पाएगा। अधिकारियों ने कहा है कि अगर ईरान को चाय के निर्यात में बाधा आती है, तो इंडस्ट्री फिर से सीआईएस देशों को निर्यात पर विचार करेगा, लेकिन कीमतों में बहुत ज्यादा मोलभाव नहीं होगा।