उखाड़ फेंकी बिना लाइसेंस वाली रेहडिय़ां।

By: Jan 22nd, 2020 4:02 pm

नगर परिषद सोलन ने बिना लाइसेंस के रेहड़ी लगाकर बैठे लोगों पर कार्रवाई की है। रेहडी़ व अवैध रूप से रखा हुआ सामान भी जब्त किया है। बता दें कि पुराने बस स्टैंड के पास काफी समय से लोग रेहडिय़ां व सामान लगाकर बैठे हुए थे। इसके चलते बस स्टैंड में लोगों को परेशानी हो रही है। इसे देखते हुए नगर परिषद द्वारा इन रेहड़ी धारकों को रेहडिय़ां हटाने के लिए कहा गया था, लेकिन यह रेहडिय़ां नहीं हटाई गई। इसके पश्चात नप सोलन द्वारा नोटिस जारी किया गया था और रेहडिय़ों के लाइसेंस की चेकिंग की गई थी, परन्तु इन रेहड़ी धारकों के पास लाइसेंस भी नहीं थे। इन पर कार्रवाई करते हुए बुधवार को नप द्वारा रेहडिय़ां हटा दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App