उपाध्यक्ष का इस्तीफा, कुर्सी के लिए ‘एक अनार सौ बीमार’

सुजानपुर – सुजानपुर नगर परिषद उपाध्यक्ष कमलेश कुमारी के खिलाफ  लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर एसडीएम सुजानपुर की बैठक से पहले ही उपाध्यक्ष ने अपने पद से त्याग पत्र दे दिया है। उपायुक्त हमीरपुर के पास शनिवार को सुबह दस बजे उन्होंने अपना त्याग पत्र सौंपा। इसके बाद अविश्वास प्रस्ताव पर सुजानपुर में रखी गई बैठक बेनतीजा रही। यह जानकारी एसडीएम सुजानपुर शिल्पी बेकटा ने दी। एसडीएम सुजानपुर ने बताया कि त्याग पत्र की प्रतिलिपि उन्हें मिल गई है। अविश्वास प्रस्ताव में शामिल पांच पार्षदों को त्याग पत्र की कॉपी सौंप दी गई है। तमाम कार्रवाई पूरी कर उपायुक्त हमीरपुर के माध्यम से संबंधित विभाग को भेजी जाएगी। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को लेकर चुनाव प्रक्रिया शीघ्र होगी। जैसे ही निर्देश प्राप्त होंगे नियमानुसार कार्रवाई कर दी जाएगी। वर्तमान में नगर परिषद में जन समस्याएं सुनने के लिए नगर परिषद अधिकारी और उपमंडल अधिकारी सुजानपुर से संपर्क किया जा सकता है। उपाध्यक्ष की तमाम शक्तियां निरस्त कर दी गई हैं। उधर, कमलेश कुमारी ने बताया कि उपाध्यक्ष से त्याग पत्र उन्होंने अपनी मर्जी से दिया है। भविष्य में जो भी फैसला लिया जाएगा, सर्वमान्य होगा।

नगर परिषद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद के चाह्वानों के नाम आने लगे सामने, पांच साल में तीसरा मिलेगा चेयरमैन

सुजानपुर सुजानपुर में एक अनार सौ बीमार वाली स्थिति नगर परिषद अध्यक्ष पद को लेकर सामने आना शुरू हो गई है। अध्यक्ष कौन बनेगा, अभी इस बात का फैसला हुआ ही नहीं था कि नगर परिषद उपाध्यक्ष पद भी खाली हो गया। नौ वार्ड पार्षदों वाली नगर परिषद सुजानपुर अब एसडीएम और नगर परिषद अधिकारी के आधिकारिक क्षेत्र के तहत कार्य करेगी। पांच सालों के लिए गठित हुई नगर परिषद सुजानपुर अपने कार्यकाल के अंतिम पड़ाव में इस कद्र उलझ गई है कि चार वर्ष के कार्यकाल में तीसरा अध्यक्ष नगर परिषद सुजानपुर में विराजमान होगा। अध्यक्ष कौन बनेगा, क्या वर्तमान में जो अध्यक्ष अविश्वास प्रक्रिया के तहत उतारे गए हैं, वह फिर से अध्यक्ष पद को प्राप्त कर लेंगे या फिर जिन्होंने अविश्वास प्रक्रिया को पूरा किया है, वह अध्यक्ष बनेंगे। तमाम बातें अभी साफ  नहीं हो पाई है, लेकिन अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान में चार नाम उछलकर सामने आए हैं। इसमें पूर्व अध्यक्ष अशोक मेहरा, मनोज ठाकुर, वार्ड पार्षद सुमन अटवाल और दीप कुमार शामिल है।यह सभी भीतरी और बाहरी खाते से अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। वार्ड पार्षद सुमन अटवाल के अध्यक्ष बनने को कई पार्षद और पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष खुले रूप से उनका नाम सार्वजनिक भी कर चुके हैं। वहीं, दूसरी तरफ उपाध्यक्ष पद भी अब एक अनार सौ बीमार वाली स्थिति में पहुंच गया है। वर्तमान उपाध्यक्ष कमलेश कुमारी के खुद द्वारा दिए गए त्याग पत्र के बाद इस पद प्राप्ति पर सबसे प्रबल दावेदार वार्ड नंबर आठ की पार्षद ज्योति शर्मा बताई जा रही है। वहीं, दूसरी तरफ कमलेश कुमारी का नाम ही सबसे ऊपर है, जबकि वार्ड नंबर पांच की अनिता कुमारी भी उपाध्यक्ष पद की दौड़ में भाग्य आजमा रही है। सुजानपुर एसडीएम शिल्पी बेकटा  ने बताया कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद किसे प्राप्त होगा, तमाम प्रक्रिया मतदान करके ही साफ  होगी। मतदान कब होगा इसकी सूचना निदेशक शहरी विकास विभाग द्वारा उपायुक्त हमीरपुर को भेजी जाएगी। इसके बाद उपायुक्त हमीरपुर के निर्देश मिलने के बाद तमाम कार्रवाई सुजानपुर नगर परिषद कार्यालय में करवाई जाएगी शीघ्र ही समय और तारीख घोषित होगी।