उपासना शर्मा ने साइंस कांग्रेस में जीता गोल्ड

By: Jan 9th, 2020 12:02 am

नगरोटा बगवां – ग्रीन फील्ड स्कूल नगरोटा बगवां की छात्रा उपासना शर्मा ने नेशनल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस की ओर से आयोजित विज्ञान सम्मेलन में गोल्ड मेडल जीत अपने हुनर का लोहा मनवाया है। केरल के त्रिवेंद्रम  में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन का मुख्य विषय साइंस टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन फॉर क्लीन ग्रीन एंड हेल्दी नेशन था। इस दौरान उपासना ने अपनी सर्वे रिपोर्ट में एक्टिवेटेड कार्बन फ्रॉम रबर टायर्स प्रस्तुत की जिसके लिए उसने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। उपासना  के सहभागी पूर्वांश कायस्था ने भी गोल्ड मेडल एवं प्रमाण पत्र प्राप्त किया, जबकि गाइड टीचर पूजा भारती को नेशनल साइंस कांग्रेस की ओर से प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया। प्रधानाचार्य सुधांशु शर्मा नए छात्रों की इस बेहतरीन उपलब्धि पर बधाई देते हुए बेहतर भविष्य की कामना की है। इस मौके पर उपासना ने कहा कि विभिन्न राज्यों से आए हुए विद्यार्थियों का इसरो से आए वैज्ञानिकों ने मार्गदर्शन किया तथा प्रोजेक्ट के एनिमेशन दिखाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App