ऊना-सोलन पर पोलियो टीमों का कब्जा

By: Jan 19th, 2020 1:40 pm

पल्स पोलियो अभियान के तहत ऊना में बच्चों ने दो बूंद जिंदगी की गटकी। अभियान के तहत जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में रोटरी क्लब ऊना और रोटरी क्लब ग्रेटर ऊना के सदस्यों ने अपनी भूमिका निभाई। उपायुक्त ऊना संदीप कुमार,अतिरिक्त उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने बच्चों को पोलियों ड्राप्स पिलाकर अभियान की शुरूआत की। बस अड्डा के पास नगर परिषद अध्यक्ष अमरजोत सिंह वेदी ने अभियान के तहत बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाकर अभियान शुरू किया। एडीसी अरिंदम चौधरी ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों को अपनी भूमिका निभानी चाहिए। उधर, सोलन में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल, गली-मोहल्लों में पोलियो टीमों ने कब्जा कर लिया है। जिला का कोई बच्चा दो बूंद जिंदगी से अछूता न रह जाए इसके लिए आशा वर्कर व स्वास्थ्य विभाग की टीमें अपनी पैनी नजऱ लगाए बैठे है। सोलन में जिला स्तरीय प्लस पोलियों अभियान की शुरुआत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर से हो गई है। इस दौरान सीएमओ सोलन डा. राजन उप्पल ने नोनिहलो को दो बूंद जिंदगी पिलाई। जिला सोलन के लगभग 84 हज़ार 470 बच्चों को कवर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App