एक और राजदेईमुंह काला कर, जूतों की माला पहनाकर बिना कमीज़ घुमाया घुमाया ग्रामीण, सात धरे।

By: Jan 28th, 2020 1:30 pm

अभी राजदेई प्रकरण को लोग भुला भी नहीं पाए थे कि अब चम्बा में भी वैसा ही मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति को बंधक बनाकर, मुंह काला कर और गले में जूते की माला पहनाकर पूरे गांव में बिना कमीज के घुमाया गया। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई। व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्जकर सात लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में 5 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं। आरोपियों के कोर्ट में पेश किया गया़, जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। डीएसपी मुख्यालय अजय ठाकुर ने बताया कि शिकायतकर्ता के अनुसार 26 जनवरी को उसकी पत्नी मायके गई हुई थी। वह अपने बेटे के साथ घर पर था। सुबह करीब 5 बजे कुछ महिलाओं व पुरुषों ने उसके घर में आकर उसे आवाजें लगाईं और जरूरी काम होने की बात कहते हुए दरवाजा खोलने के लिए कहा। महिलाओं की आवाजें सुनकर जब उसने अपने कमरे का दरवाजा खोला तो 2 महिलाओं ने उसे कमरे से बाहर खींच लिया, उनके साथ कुछ लोग और भी थे। उन सब ने उसे जबरन उठाया और घर से बाहर रास्ते में ले गए। वहां उसकी जबरदस्ती कमीज उतारी। साथ ही महिलाओं ने उसके हाथ पीछे की तरफ बांध दिए। उनके चंगुल से छुड़ाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन सभी ने उसे पकड़ रखा था। उन्होंने उसके मुंह पर कालिख पोती और गले में जूतों की माला पहनाई फिर पूरे गांव में घुमाया। उसके बाद पंचायत उपप्रधान के घर तक ले गए। इस दौरान कुछ लोगों ने उसे उनके चंगुल से छुड़ाने का प्रयास किया, तो इन महिलाओं ने कहा कि अगर उन्होंने उसे छुड़ाने का प्रयास किया, तो वे उनके खिलाफ पुलिस में छेडख़ानी करने का झूठा मामला दर्ज करवा देंगी। इस दौरान लोगों ने उसे वहां मौजूद दुकानों के सामने चौराहे में बिठा दिया और वहां से न भागने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर तुमने भागने का प्रयास किया तो वे उसे पत्थरों से मार देंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App