एक टन गांजापत्ती पकड़ी

By: Jan 28th, 2020 12:03 am

हरियाणा पुलिस ने काबू किया आरोपी, बाजार में सवा करोड़ बताई जा रही कीमत

रोहतक – हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर एक केंटर से उड़ीसा से हिसार लाई जा रही लगभग एक टन गांजापत्ती बरामद करने में सफलता हासिल की है।  पुलिस ने इस सिलसिले में एक व्यक्ति को भी मौके से गिरफ्तार किया है। बरामद गांजापत्ती की अनुमानित बाजार कीमत करीब सवा करोड़ रुपए है।  एसटीएफ रोहतक के पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि गत 26 जनवरी को एसटीएफ हिसार की टीम को गुप्त सूचना मिली कि झज्जर में बाईपास के पास एक केंटर में बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ भरा हुआ है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस निरीक्षक पवन ने सहायक उप निरीक्षक नरेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर रवाना की। एसटीएफ टीम ने झज्जर रोड बाईपास सांपला रोड फ्लाईऑवर के निकट सुर्खपुर गांव बस स्टॉप के सामने  झज्जर शहर की ओर से आने वाली सड़क केंटर को जा घेरा लेकिन इस दौरान इसके पास खड़े लोग पुलिस को देख कर मौके से फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने एक व्यक्ति को मौके पर गिरफ्तार कर लिया जिसकी पहचान बुढाखेड़ा निवासी सुरजीत उर्फ जीतू के रूप में की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App