एक दिन की राहत और फिर आफत

By: Jan 21st, 2020 12:20 am

चंबा –पिछले करीब एक सप्ताह तक पहाड़ों पर बर्फबारी एवं मैदानों में हुई बारिश के बाद रविवार को चंबा में धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली थी। लेकिन एक दिन की राहत के बाद फिर से मौसम ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। सोमवार को पहाड़ी जिला के विभिन्न क्षेत्रों में सुबह के समय बादलों के बीच हल्की धूप खिली, वहीं दोपहरबाद आसमान में पूरी तरह से बादल छा गए। इस दौरान पहाडों़ की चोटियों पर हल्का हिमापात भी हुआ है। वहीं कई अन्य क्षेत्रों में बारिश के छींटे भी गिरे हैं। बारिश बर्फबारी के बाद मौसम साफ होने से जीवन पटरी पर लौटने लगा था ओर अब फिर से मौसम का मिजाज पलटने से लोगों की परेशानियां बढ़ने लगी है। सोमवार को आसमान में बादल छाने के बाद चली ठंडी हवाएं चलने से आम जन को दोपहरबाद फिर से ठंड की चपेट सहन करनी पड़ी। जनजातीय क्षेत्र भरमौर एवं पांगी सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई रिकार्डतोड़ बर्फबारी के बाद जन-जीवन को पटरी पटरी पर लौटरने के लिए अभी भी वक्त लगेगा। कई घरों में सुचारू बिजली की सप्लाई नहीं पहुंच पाई है साथ ही सड़क मार्गों पर फिसलन होने से यातायात सुविधा भी ठप है। इसके अलावा संचार सेवाएं भी चरमाराई हुई हैं। उधर मौसम विभाग चंबा मंगलवार को चंबा के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी एवं मैदानों में बारिश की संभावना जाहिर की है। ऐसे में लोगों की मुशिकले फिर बढ़ सकती है। उधर प्रशासन ने भी लोगोंं खराब मौसम में एहतियात बरतने की सलाह दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App