एक नजर

By: Jan 28th, 2020 12:02 am

तलवाड़ा में फ्री मेडिकल कैंप

तलवाड़ा। राधा वल्लभ अनाथ सेवा समिति  तलवाड़ा की प्रधान मधु पुरी की अध्यक्षता में  सोमवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर निशुल्क स्वास्थ कैंप झुगी झोपड़ी नजदीक रेलवे स्टेशन पर लगाया गया, जिसमें लोगों का फ्री चेकअप किया गया और स्कूल जाने वाले बच्चों को फ्री कॉपियां पेंसिलस बांटी गई। इस मोके पर राधा बल्ल्भ अनाथ सेवा समिति के सचिव नंद  किशोर पुरी ने कहा की  जो बच्चे आगे पढ़ना चाहते हैं उनकी सहायता देने का समिति ने निर्णय लिया है। मेडिकल चैकअप कैंप में डा. कॉल द्वारा लोगों को चैक किया गया। इस अवसर पर प्रधान मधु, जनरल सचिव नंद किशोर, कोषाध्यक्ष मनिंदर, प्रीती, नीलम, नरेंद्र, नवीन, संजीव, अजय, दीनू उपास्थि रहे।

नंगल में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

नंगल।  71वां गणतंत्रता दिवस नंगल में धुमधाम से मनाया गया। नंगल के आयोजित मुख्य कार्यक्रम ब्वायज सीनियर सकेंडरी स्कूल में मनाया गया। वहीं श्री आंनदपुर साहिब के पूर्व सांसद प्रो. प्रेम सिंह चंदुमाजरा की कोठी में भाजपा द्वारा नंगल मंडल के अध्यक्ष राजेश चौधरी के नेतृत्व में गणतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। सरकारी शिवालिक सीण्सण्स्कूल में भी गणतंत्रता दिवस के मौके पर नंगल नगर कौंसिल के चेयरमैन अशोक पुरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर स्कूल के छात्र.छात्राओं ने संस्कृतिक  कार्यक्त्रम पेश कर खूब बाहबाही लूटी। समाज सेवी संस्था कांगड़ा वैलफेयर सोसायटी ने भी गणतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया। बीबीएमबी मैनेजमेंट ने भी 71 वां गणतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया।

साई पॉलिटेक्निक में गणतंत्र दिवस की धूम

पठानकोट। श्री साई पॉलिटेक्निक कालेज बधानी में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए ग्रुप के चेयरमैन एसएकेए ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर सलामी दी। इस अवसर पर एमडी तृप्ता पुंज, सीएमडी तुषार पुंज, डायरेक्टर जर्नल प्रोफेसर मुरगई, डायरेक्टर अकादमिक सरदार रंजीत, डायरेक्टर रिसर्च डा. गिरीश, प्रिंसिपल डा. विपन, प्रिंसिपल मुकेश, प्रिंसिपल डा. नितिन , प्रिंसिपल डा. अनिल, प्रिंसिपल डा. नवदीप, बिज़नेस डेवलपमेंट मैनेजर अश्वनी, मोहित, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अफसर सुलक्षर्य, गौरव, वरिंदर आदि उपस्थित रहे।

2022 तक बन जाएगा बैराज

शाहपुरकंडी। रणजीत सागर बांध परियोजना के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल शाहपुरकांडी टाउनशिप में 71वां गणतंत्र दिवस आरएसडी प्रोजेक्ट के एसई हेड क्वार्टर नरेश महाजन की अध्यक्षता में मनाया, जिसमें आरडी चीफ  इंजीनियर एसके सलूजा मुख्य मेहमान के तौर पर उपस्थित हुए। बांध परियोजना के मुख्य अभियंता एसके सलूजा ने गणतंत्र दिवस पर लोगों को बताया कि अब तक 30000 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन हो चुका है। अब तक बांध परियोजना से 13000 करोड़ रुपए की आय हो चुकी है। 500 करोड़ रुपए सालाना आय में भी इजाफा हुआ है। 2022 तक शाहपुरकंडी बैराज का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने एसई नरेश महाजन को बधाई दी। एसके सलूजा ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और नशे के संबंध में कड़े कानून बनाने की भी मांग की। इस मौके पर एसई मुख्यालय नरेश, एसके गुरनाल, बीसी ठाकुर, सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App