एचआरटीसी के 500 रूट ठप

जिला में आफत लेकर आई बर्फ; नहीं थम रहीं लोगों की मुश्किलें, अभी लग सकता है वक्त

शिमला –जिला शिमला में बर्फ फिर से जनता के लिए आफत लेकर आई है। बर्फबारी ने लोगों की दिक्कतें बढा दी हैं। ताजा बर्फबारी के चलते सुबह के समय ऊपरी शिमला के लिए बसों की आवाजाही ठप रही। नारकंडा से होते हुए बसों की आवाजाही ठप पड़ी हुई है। सडकों पर फिसलन होने के चलते पथ परिवहन निगम ने सभी नाइट बसों की आवाजाही वाया धामी होकर कर दी गई है। बर्फबारी होने से कुफरी होते हुए सुबह 10 बजे तक बसों की आवाजाही ठप रही। 10 बजे के बाद रोहडू, चौपाल और ठियोग के लिए बसें भेजी गई हैं। मार्ग पर फिसलन के चलते निगम द्वारा शाम तीन बजे के बाद ऊपरी शिमला के लिए कोई बस नहीं भेजी गई। नारकंडा शुक्रवार को पूरा दिन वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहा। निगम द्वारा करसोग व रामपुर के लिए दिन की बसें वाया मशोबरा होकर भेजी गईं, जबकि पथ परिवहन निगम द्वारा सभी रात्रि बसों को वाया धामी होकर चलाया गया। ताजा बर्फबारी ने एचआरटीसी बसों के पहिए फिर थमा दिए हैं। बर्फबारी के कारण शिमला मंडल में एचआरटीसी के करीब 500 रूट प्रभावित हुए हैं। मंडलीय प्रबंधक रघुवीर ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार को एचआरटीसी के 500 के करीब रूट प्रभावित रहे हैं। निगम की सभी नाइट बसें वाया धामी होकर चली हैं।

राहत कार्य में जुटे रहे पुलिस जवान

जिला शिमला में बीते गुरुवार शाम के समय बर्फबारी का दौर शुरू हो गया था। ऐसे में कुफरी से ढली मार्ग पर छोटे वाहनों के साथ-साथ यात्रियों से भरी बसें फंस गई थीं। पुलिस जवानों ने कडाके की ठंड में सडकों पर उतर कर वाहनों को निकाल कर यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।